स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 4 November 2013 07:03:11 AM
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार के भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की कीमत एक नवंबर को घटकर 106.77 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल रह गई। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) के आज प्रकाशित भारत के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत, 1 नवंबर 2013 को मामूली घटकर 106.77 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल रह गई, जो 31 अक्तूबर2013 को 107.79 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल थी।
रुपये के संदर्भ में भी कच्चे तेल की कीमत 1 नवंबर 2013 को घटकर 6609.06 रुपये प्रति बैरल गई, जबकि 31 अक्तूबर 2013 को यह 6619.38 रुपये प्रति बैरल थी। ऐसा डॉलर के मूल्य में गिरावट के कारण हुआ, जबकि रूपये का अवमूल्यन होने से यह लाभ कम हो गया। एक नवंबर 2013 को रुपए डॉलर की विनिमय दर 61.90 अमरीकी डॉलर रही, जबकि पिछले कारोबारी दिवस 31 अक्तूबर 2013 को यह 61.41 रूपये अमरीकी डॉलर थी।