स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 6 November 2013 07:30:06 AM
नई दिल्ली। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने देश में सेमीकंडेक्टर वैफर फेब्रीकेशन के निर्माण की सुविधाएं स्थापित करने के लिए रूचि की अभिव्यक्ति की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 नवंबर 2013 कर दी है। पहले अंतिम तिथि 6 नवंबर 2013 थी।
विश्वभर से एफएबी निर्माताओं को अधिकाधिक संख्या में आकर्षित करने के लिए भारत सरकार ने देश में एफएबी के निर्माण की सुविधाएं स्थापित करने के लिए सब्सिडी अन्य सुविधाएं समर्थन के बारे में इस क्षेत्र के निर्माताओं को जानकारी देने के लिए हाल ही में निर्णय लिया था। पिछले महीने सरकार ने देश में दो एफएबी सुविधाएं लगाने के लिए सिद्धांत रूप से मंजूरी दी थी और दो बोलीदाताओं को सिद्धांत रूप में स्वीकृति पत्र भी जारी किये थे। रूचि की अभिव्यक्ति के फॉरमेट में तकनीकी योग्यताएं, प्रोत्साहन ढांचे की आवश्यकताएं तथा अन्य शर्तें इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की वेबसाइट www.deity.gov.in पर उपलब्ध है। योग्यताएं पूरी करने वाली संस्थाएं निर्धारित फॉरमेट भरकर 25 नवंबर 2013 तक भेज सकती हैं।