स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 7 November 2013 08:37:18 AM
नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने पावर ग्रिड कारपोरेशन के 78,70,53,309 इक्विटी शेयरों के लिए फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रत्येक शेयर का मूल्य 10 रुपये है, जो मौजूदा चुकता पूंजी का 17 प्रतिशत हैं, जिसके तहत 60,18,64,295 इक्विटी शेयर (मौजूदा चुकता पूंजी का 13 प्रतिशत) शामिल हैं। कुल 18,51,89,014 इक्विटी शेयरों (मौजूदा चुकता पूंजी का 4 प्रतिशत) के विनिवेश का प्रस्ताव है, जिसके शेयरधारक भारत के राष्ट्रपति हैं। एफपीओ जारी करने के जरिए जो अतरिक्त संसाधन प्राप्त होंगे, उन्हें पावर ग्रिड कारपोरेशन अपने निवेश कार्यक्रमों में इस्तेमाल करेगा। मंजूरी मिलने के बाद शर्तों और नियमों के अनुरूप निर्णय को तुरंत लागू करने की कार्यवाही की जाएगी।