स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 12 November 2013 08:03:35 AM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने फिलीपींस में आए भयावह समुद्री तूफान हेयान के कारण हुई जान-माल की व्यापक हानि पर राष्ट्रपति बेनिंगनो एक्विनो से अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं। अपने संदेश में मनमोहन सिंह ने राहत एवं पुनर्वास कार्यो में हरसंभव सहायता का भी प्रस्ताव दिया है।
फिलीपींस के राष्ट्रपति को दिए गये अपने लिखित संदेश में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि तूफान के कारण हुई व्यापक तबाही और जनहानि से भारत को बेहद दुख और धक्का पहुँचा है। उन्होंने संकट की इस घड़ी में तूफान के शिकार लोगों और उनके परिवार जनों के लिए प्रार्थना भी की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी आपदा से निबटने में कुछ वक्त लगेगा, लेकिन उन्हें विश्वास है कि फिलीपींस के लोगों का आत्मविश्वास और उनकी सरकार की क्षमता शीघ्र ही प्रभावित समुदायों को शीघ्र राहत प्रदान करने और उनके जीवन को फिर एक नया रूप देने में सफल होगी। प्रधानमंत्री ने फिलीपींस सरकार के राहत और पुनर्वास कार्यो में हरसंभव सहायता देने की भी वचनबद्धता जताई।