स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 18 November 2013 08:54:55 AM
मुंबई। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआइ) के गवर्नर रघुराम राजन ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि देश में निराशा का मौजूदा माहौल न सिर्फ निर्णय प्रक्रिया को सुस्त कर रहा है, बल्कि यह आर्थिक विकास की संभावनाओं का पूरा लाभ भी नहीं लेने दे रहा है। ऐसे वातावरण में बदलाव के लिए रघुराम राजन ने सार्थक और कारगर कदम उठाने का आह्वान किया है।
शुक्रवार को बैंकिंग उद्योग के सम्मेलन बैंकॉन 2013 में राजन ने कहा कि भारत की सामर्थ्य को लेकर हम निराशावाद के तगड़े दौर से गुजर रहे हैं, यह विदेश, प्रेस और उनके पाठकों-दर्शकों तक ही सीमित नहीं रह गया है, अब यह हमारी घरेलू चर्चाओं और बहसों में भी घुस आया है, हर नीति को शक की निगाह से देखा जा रहा है, हर फैसले के पीछे गलत मंशा के सुबूत तलाशे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फैसले लेने के सकारात्मक पहलू और लाभों पर किसी की नज़र ही नहीं है, ऐसे में कोई ताज्जुब नहीं कि निर्णय लेने की प्रक्रिया सुस्ती का शिकार बन गई है, मगर इसका समाधान सुस्ती या निष्क्रियता से नहीं, बल्कि सक्रियता से निकलेगा, यह सक्रियता भी ऐसी हो, जो सार्थक, निष्पक्ष व कारगर हो और इसे लेकर कोई संदेह नहीं हो।
गवर्नर रघुराम राजन ने स्पष्ट कहा कि ग़लतियां तो होंगी, लेकिन यदि साफ-सुथरी सक्रियता और फैसले बढ़ते जाएंगे, तो समाज में छा चुकी संदेह की गर्द को उड़ने में भी देर नहीं लगेगी। केंद्रीय बैंक की वित्तीय क्षेत्र नीति के पांच खंभों को जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में बैंकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे, इनमें फंसने वाले कर्जों को पहले ही पहचान लेने व उनकी कारगर वसूली से संबंधित उपाय शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आरबीआइ बैंकिंग प्रणाली में नकदी बढ़ाने के लिए भी कदम उठाएगा। उन्होंने ऊंची ब्याज दरों के लिए महंगाई को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि मांग घटाने की कोशिश की जाएगी, मगर यह ध्यान रखा जाएगा कि आपूर्ति और निवेश पर विपरीत असर न पड़े।
उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति की मध्य-तिमाही समीक्षा पेश करेगा, उस वक्त महंगाई को देखते हुए ब्याज दरों को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। राजन के मुताबिक, ग्राहकों के हित में आरबीआइ ने बी संबामूर्ति कमेटी बनाई है। यह समिति भारत में किसी भी तरह हैंडसेट में एंक्रिप्टेड एसएमएस आधारित फंड ट्रांसफर के जरिये मोबाइल बैंकिंग के विस्तार पर सुझाव देगी।