स्वतंत्र आवाज़
word map

थोक बिक्री केंद्रों पर दालों की कीमतें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 18 November 2013 09:17:29 AM

daal

नई ‌दिल्‍ली। उपभोक्‍ता मामलों और खाद्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 6 नवंबर 2013 से 13 नवंबर 2013 के दौरान देश भर में दालों की कीमतें लगभग स्थिर रहीं। मंत्रालय का मूल्‍य निगरानी प्रकोष्‍ठ 55 बाजार केंद्रों में 22 आवश्‍यक वस्‍तुओं की कीमतों की नियमित निगरानी करता है। इस अवधि के दौरान तीन केंद्रों में चने की दाल की कीमतों में गिरावट आई, जबकि अधिकतर केंद्रों में अरहर, उड़द और मूंग की दाल की कीमतें स्थिर रहीं।
उपभोक्‍ता मामलों का विभाग 22 आवश्‍यक वस्‍तुओं की कीमतों की नियमित निगरानी करता है, ताकि कीमतों में नियंत्रण बनाए रखने के लिए उचित कार्रवाई की जा सके। इन वस्‍तुओं में चावल, गेंहू, आटा, चने की दाल, अरहर दाल, उड़द की दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, चीनी, गुड़, मूंगफली का तेल, सरसों का तेल, वनस्‍पति, सूरजमुखी का तेल, सोया तेल, चाय, दूध, आलू, प्‍याज और नमक शामिल हैं। मूल्‍य संबंधी आंकड़े संबद्ध राज्‍य सरकारों के नागरिक आपूर्ति विभागों से नियमित तौर पर एकत्र किए जाते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]