स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 20 November 2013 09:01:33 AM
नई दिल्ली। हेयान तूफान की विभीषिका झेल रही फिलीपींस की जनता के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए भारत सरकार के एकीकृत रक्षा स्टाफ के मुख्यालय ने भारत की ओर से राहत सामग्री में शामिल दवाइयां, स्वच्छता रसायन, तंबू, कंबल, तिरपाल और खाद्य सामग्री भारतीय वायुसेना के सी-130 सुपर हर्क्युलिस विमान से भेजी है। विमान शनिवार को प्राकृतिक आपदा के केंद्र टेक्लोबान पहुंचा, जहां इस तूफान की चपेट में आने से 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है। इस राहत सामग्री के जरिए वहां के लोगों को जीवन रक्षक दवाओं, खाद्य सामग्री और अस्थायी आवास की निर्माण संबंधी जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी। भारत की ओर से फिलीपींस को 2006 में भी ऐसी ही सहायता भेजी गई थी।
फिलीपींस को राहत सामग्री की दूसरी खेप भेजने की भी योजना बनाई जा रही है। जल्द ही भारतीय नौसेना का एक जहाज रवाना किया जाएगा। इस खेप में काफी ज्यादा मात्रा में अतिरिक्त राहत सामग्री भेजी जाएगी। इसमें अस्थायी आश्रय, पूर्वनिर्मित झोपड़ियां, जीवन रक्षक दवाइयां आदि शामिल हैं। प्रभावित लोगों को स्वच्छ पेय जल मुहैया कराने के लिए जहाज की जल शोधन क्षमता उपयोग में लाई जाएगी। जहाज की रवानगी और फिलीपींस में उसके पहुंचने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए फिलीपींस दूतावास के साथ आवश्यक तालमेल बनाया जा रहा है।