स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 23 December 2012 03:12:16 AM
कैथल। जिला प्रशासन ने 15 दिसंबर को सैक्टर 18 में लावारिस अवस्था में मिली नवजात बच्ची को उपचार के बाद पंचकूला के शिशु गृह भिजवा दिया है। जिला बाल संरक्षण समिति, कैथल की एक टीम ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ इस बच्ची को पंचकूला ले जाकर शिशु गृह की एडॉप्शन अधिकारी पूनम सूद व परियोजना अधिकारी सुधीर को सौंपा। जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि वार्ष्णेय की अगुवाई में संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, नर्स बबीता, क्रच वर्कर मिथलेश इस बच्ची को कैथल से लेकर गए।
उल्लेखनीय है कि लावारिस अवस्था में मिली इस बच्ची को कुछ लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया था। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। जिला बाल संरक्षण समिति ने अस्पताल जा कर इस बच्ची के बारे में जानकारियां हासिल कीं और ब्यौरा जिला उपायुक्त को दिया। बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि बच्ची नवजात थी और उसका वजन 2 किलो 800 ग्राम पाया गया, उसका उपचार कैथल के सरकारी अस्पताल के सिविल सर्जन सुरेंद्र जैन की देखरेख में किया गया।
बच्ची के स्वस्थ होने पर जिला उपायुक्त चंद्रशेखर ने उसे शिशु गृह पंचकूला भेजने की स्वीकृति दी और उसे शिशु गृह पहुंचा दिया गया। निधि वार्ष्णेय ने बताया जिला बाल संरक्षण समिति कैथल में बच्चों के संरक्षण के लिए ही कार्य कर रही है, समिति बालशोषण पर भी पूरी निगरानी रखती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कहीं भी बच्चों का शोषण होता देखें या उन्हें लावारिस शिशु के बारे में कोई जानकारी हो तो समिति को सूचना दें।