स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 21 November 2013 09:25:40 PM
नई दिल्ली। महिला और बाल विकास मंत्रालय के दिल्ली हाट आईएनए में वात्सल्य मेला 2013 के नारी की चौपाल, निःशुल्क कैंसर जांच तथा मेघालय महिला किसान उत्सव प्रमुख आकर्षण हैं। महिला अधिकारिता संबंधी राष्ट्रीय मिशन के तहत महिलाओं के लिए राष्ट्रीय संसाधन केंद्र तथा महिला और बाल विकास मंत्रालय महिलाओं की समस्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और महिलाओं की अधिकारिता के लिए वात्सल्य मेला 2013 में ऐसे ही कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
नारी की चौपाल सभी पृष्ठभूमि के महिलाओं और पुरुषों के लिए अपनी कहानी, अनुभव और सीख को साझा करने का एक मंच है। इस मंच के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं और महिला अधिकारिता संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी भी मिलेगी। दिल्ली हाट पीतमपुरा में 14 नवंबर को एक्शन एड इंडिया के सहयोग से विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में 7 राज्यों के सरपंचों ने बाल लिंग अनुपात में आ रही गिरावट के बारे में अनुभव साझा किए। नारी की चौपाल में नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो, लोकनृत्य, फिल्म प्रदर्शन, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता और फैशन शो का भी आयोजन किया गया। ये आयोजन प्रमुख गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से किए जा रहे हैं। ये कार्यक्रम इस वर्ष के वात्सल्य मेला के विषय ‘अहिंसा संदेशवाहक’ पर आधारित हैं। ‘अहिंसा संदेशवाहक’ महिला और बाल विकास मंत्रालय का एक कार्यक्रम है, जो महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के प्रति उन्हें अधिकारिता प्रदान करता है और गिरते हुए बाल लिंग अनुपात के बारे में जानकारी देता है।