स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 23 December 2012 04:02:13 AM
कैथल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने थाना प्रबंधकों को आदेश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में व्यक्तिगत संपर्क स्थापित करके शिकायत व सुझाव पेटी लगवाएं। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों में महिला हैल्प डैस्क स्थापित करने के अतिरिक्त सभी एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि वे सादा कपड़ो में महिला पुलिस कर्मचारियों सहित स्कूल व कालेज की छुट्टी के समय प्राईवेट वाहन में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें।
पुलिस अधीक्षक के इस आदेश की जानकारी प्रसारित करते हुए उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने कहा है कि जिला पुलिस, महिलाओं, स्कूल- कालेजों के छात्र-छात्राओं तथा बच्चों की सुरक्षा की कड़ी निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने सभी एसएचओ को कड़े आदेश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र के स्कूल-कालेज आदि शिक्षण संस्थाओं में जाकर मुख्यध्यापक तथा प्रिंसपल से व्यक्तिगत संपर्क करें। सभी संस्थानों पर शिकायत व सुझाव बॉक्स लगवा कर थाना प्रबंधक पेटिका के ताले की चाबी अपने पास रखेंगे, प्रत्येक सोमवार को शिक्षण संस्थान के इंचार्ज की हाजरी में बॉक्स खोलकर उसमें मिले शिकायती पत्रों बारे में प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वे शिकायती पत्रों की पुलिस अधीक्षक को भी रिपोर्ट करेगें।
उप पुलिस अधीक्षक ने बताया महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों पर तुरंत कार्रवाई के लिए सभी थानों में महिला हैल्प डैस्क स्थापित की जा रही है। सभी थानों में महिला हैल्प डैस्क पर महिलाओं की शिकायत सुनने के लिए काबिल महिला अधिकारियों व कर्मचारीयों की नियुक्ति की जा रही है, ताकि पीड़ित पक्ष बेझिझक अपनी बता सके। महिला हैल्प डैस्क का उच्चाधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण करेंगे। पुलिस कप्तान ने थाना प्रबंधकों को आदेश दिए हैं कि वे स्कूल व कालेज की छुट्टी के समय सादा कपड़ो तथा प्राईवेट वाहन में महिला कर्मचारी को साथ लेकर असामाजिक तत्वों पर नज़र रखेंगे। महिलाओं व लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले तत्वों के विरुद्ध तुंरत नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र के नागरिकों का भी सहयोग हासिल किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में अमन व कानून व्यवस्था कायम रहे।