स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 25 November 2013 10:08:37 AM
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के चार घटकों के विकास का कार्यक्रम 12वीं योजना अवधि (2012-13 से 2016-17) में भी जारी रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया। बारहवीं योजना अवधि में इस कार्यक्रम पर 1100 करोड़ रुपये के खर्च का प्रावधान किया गया है। इस योजना के चार घटक हैं-आधारभूत संरचना विकास, परिवहन सहायता, बाजार का विकास और गुणवत्ता विकास। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि-उत्पादों के निर्यातकों की क्षमता का विकास करना है।