स्वतंत्र आवाज़
word map

चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 23 December 2012 04:18:33 AM

कैथल। थाना सिविल लाईन के हेडकांस्टेबल सतीश कुमार ने बस स्टैंड पार्किग से चोरीशुदा बाईक बरामद करते हुए जिला हिसार के बधौड़ गांव वासी आरोपी रमेश उर्फ महेशा को गिरफ्तार किया है। पीआरओ ने बताया कि क्यौड़क वासी रवि कुमार सिपाही मधुबन में तैनात है, जो 1 जनवरी को अपनी स्प्लैंडर प्लस बाईक को बस स्टैंड पार्किग में खड़ी करके गया था। तीन-चार दिन बाद वापस आने पर उसे पार्किग से बाईक गायब मिली। आरोपी रमेश को उस समय डांढ़ चौक से काबू कर लिया गया, जब वह उस बाईक को अंबाला बेचने हेतु ले जा रहा था। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]