स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 11 December 2013 04:39:09 AM
नई दिल्ली। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सौर ऊर्जा दक्षता हरित भवन पर एक कार्यक्रम लागू किया है। इसके अंतर्गत एकीकृत आवास मूल्यांकन हरित रेटिंग तंत्र सहित नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग के साथ सौर ऊर्जा दक्षता हरित भवन डिजाइन को प्रोत्साहित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्रालय सौर ऊर्जा दक्षता हरित भवन को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित विज्ञापन गतिविधियों के लिए प्रोत्साहन तथा स्थापत्य परामर्शदाताओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे शहरी स्थानीय निकायों तथा हरित भवनों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिनमें अधिकतम नवीकरणीय ऊर्जा के उपकरण लगे हैं। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ फारूख अब्दुला ने यह जानकारी लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।