स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 29 December 2013 01:57:21 AM
नई दिल्ली। खान मंत्रालय की नौ-रत्न कंपनी नेशनल अल्मुनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) को 2012-13 में शानदार प्रदर्शन के लिए लोक उद्यम विभाग के तय 1.5 के मानक पर श्रेष्ठ इकाई घोषित किया गया है। कंपनी को 2006-07 में भी उत्कृष्ठता का दर्जा हासिल हुआ था। सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के लिए कारर्पोरेट गवर्नेंस संबंधी दिशा-निर्देश के पालन के लिए 9.75 के मानक पर सर्वश्रेष्ठ माना गया।
वित्त वर्ष 2012-13 में नाल्को ने 7073 करोड़ रुपये के लक्ष्य की तुलना में 7247 करोड़ रुपये की कुल बिक्री की। यह लक्ष्य से 2.46 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने 2012-13 में 4,03,102 टन धातु तथा 9,84,722 टन अल्मुनियम बेच कर 593 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। कंपनी ने 2012-13 में 54.19 लाख टन बॉक्साइट तथा 18.02 लाख टन अल्मिना बेच कर कीर्तिमान बनाया।