स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 3 January 2014 07:59:06 PM
नई दिल्ली। भारतीय संविधान की धारा 217 के अनुच्छेद (i) में प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मेघालय उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुदीप रंजन सेन को उसी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।
बंबई उच्च न्यायालय में अपर न्यायाधीश
इसी प्रकार भारतीय संविधान की धारा 224 के अनुच्छेद (1) में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने (i) विनय मनोहर देशपांडे, (ii) अजय श्रीकांत गडकरी, (iii) नितिन वासुदेव साम्ब्रे (iv) गिरीश शरदचंद्र कुलकर्णी और (v) बर्गेस पेस कोलाबावाला को उनके वरिष्ठता क्रम में बंबई उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। ये नियुक्तियां उनके अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर दो वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी होंगी।