स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 7 January 2014 02:53:00 PM
नई दिल्ली। वर्ष 2013-14 में अप्रैल-दिसंबर की अवधि में सकल प्रत्यक्ष करसंचय में 12.33 प्रतिशत की वृद्धि से सकल प्रत्यक्ष करसंचय बढ़कर 481914 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष 2013-14 में अप्रैल-दिसंबर के दौरान सकल प्रत्यक्ष कर संचय में 12.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 429023 करोड़ से बढ़कर 481914 करोड़ रुपये हो गया है। कॉरपोरेट कर में 9.35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में यह 283605 करोड़ से बढ़कर 310126 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान व्यक्तिगत आयकर में 18.53 प्रतिशत की बढ़त हुई और यह पिछले वर्ष की 141385 करोड़ से बढ़कर इस वर्ष 167589 करोड़ रुपये हो गया है। कुल प्रत्यक्ष कर संचय में 12.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह पिछले वर्ष के 369067 करोड़ से बढ़कर 415328 करोड़ रुपये हो गया। सिक्योरिटी ट्राजेंक्शन टैक्स (एसटीटी) में 4.04 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 3423 करोड़ रुपये हो गया है। संपत्ति कर पिछले वर्ष के 663 करोड़ रुपये से बढ़कर इस वर्ष 742 करोड़ रुपये इकट्ठा किया गया। इसमें कुल 11.92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।