स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 31 December 2012 04:05:52 AM
कैथल। श्री शिरड़ी सांई शरण धाम संस्था ने आरकेएसडी स्कूल स्टेडियम में शिरड़ी मंदिर के स्थापना दिवस पर सातवीं विशाल संध्या का आयोजन किया। इस सांई संध्या में अंर्तराष्ट्रीय सांई भजन गायक आचार्य सक्सेना बंधुओं ने बाबा के दरबार में अपनी दिलकश आवाज़ से हाजिरी लगाकर सांई भक्तों को खूब आनंदित किया। लगातार पांच घंटे चलने वाली इस संध्या में नगर के हजारों भक्तों ने भाग लिया और कार्यक्रम उपरांत लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया। इससे पूर्व महंत हरीश शास्त्री ने ज्योति प्रचंड की। रोशन लाल तिवाड़ी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर एक अनूठा लकी ड्रा भी निकाला गया। इसमें शिरड़ी के सांई बाबा को मंदिर में पहनाए जाने वाले वस्त्रों को ड्रा के माध्यम से निकाला गया और 51 सांई भक्त इन वस्त्रों को अपने घर ले जाने के पात्र बने। इन सभी को इन वस्त्रों के साथ श्रीमद्भागवद् गीता भी प्रदान की गई।
विशाल पंडाल में शिरड़ी गांव के साक्षात दर्शन हो रहे थे और उस पर सुरेंद्र सक्सेना व उनके पुत्र अमित सक्सेना की दमदार प्रस्तुतियों ने लोगों को शिरड़ी का एहसास दिलवा दिया। सुरेंद्र सक्सेना ने बीच-बीच में जहां सांई सचरित्र का बखान किया, वहीं अपनी मीठी आवाज़ से प्रस्तुत भजन बाबा मेरी रक्षा करना, गाकर सांई भक्तों को अपने से जोड़ लिया। सांई की पालकी पर उनके प्रस्तुत भजन पर लोग झूम-झूम कर नाचे। यह सिलसिला कई घंटे तक बदस्तूर चलता रहा। इससे पूर्व सांई मंदिर में प्रात: सांई बाबा की मूर्ति का दूध से अभिषेक स्नान करवाया गया। घना कोहरा और ठिठुरती सर्दी होने के बावजूद शहर व आसपास के क्षेत्रों के लोग बाबा का गुणगान सुनने के लिए भारी संख्या में पहुंचे थे। श्री शिरड़ी सांई शरणधाम संस्था के सभी पदाधिकारी और सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे।