स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 8 January 2014 02:52:44 PM
बिजनौर। जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने जिला मुरादाबाद के बिलारी एवं कॉठ क्षेत्र में नरभक्षी बाघ द्वारा कई मनुष्यों को मार दिए जाने के बाद मुरादाबाद के बिजनौर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों स्योहारा, धामपुर, अफजलगढ़ की के निवासियों को उसके हमले से सतर्क किया है। जिलाधिकारी ने प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर के हवाले से बताया है कि वर्तमान में यह खूंखार बाघ उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है और सम्भवत: रैनी जंगल अथवा अफजलगढ़ क्षेत्र के जंगलों में कुछ दिन ठहरने के बाद पलायन कर जायेगा।
जिलाधिकारी ने इन क्षेत्रों के ग्रामवासियों को सचेत करते हुए कहा है कि वे आत्मरक्षा हेतु विशेष सर्तकता बरतते हुए अकेले खेतों में न जाएं और ना ही रात्रि में अकेले घर से बाहर निकलें। एहतियात के तौर पर बाघ को क्षेत्र से दूर रखने के लिए कनस्तर आदि बजाएं और 3-4 दिन तक गन्ने की कटाई भी बंद कर दें ताकि आदमखोर बाघ धीरे-धीरे सुदूर जंगलों में पहुंच जाये। इस प्रकार एहतियात बरतने से किसी भी प्रकार की मानव क्षति की संभावना नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने प्रभावित क्षेत्रवासियों से कहा है कि कहीं भी बाघ के पदचिन्हों एवं उसके मूवमेंट की जानकारी मिलने पर तत्काल मोबाइल नंबर-9410117840, 9453006737, 9760728618, 9568756166, 9412393066, 9412486400, 9412856437, 9453006747, 9412423765 तथा 9695073080 पर सूचना दें, ताकि बाघ को पकड़ने की कार्रवाई की जा सके और लोगों की जान-माल की सुरक्षा संभव हो सके।