स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 31 December 2012 07:16:46 AM
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा (1I) 2012 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले साक्षात्कार के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर प्रकाशित कर दिए गए हैं। साक्षात्कार जुलाई 2013 में शुरू होने वाले 92वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम के लिए और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के थलसेना, नौसेना और वायुसेना प्रकोष्ठों के 130वें पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए लिया जाएगा।
इस सूची में सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अस्थायी है। परीक्षा में प्रवेश की शर्तों के अनुसार उन्हें अपनी आयु और शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र सीधे रक्षा मंत्रालय (थलसेना) के एकीकृत मुख्यालय के अधीन भर्ती संबंधी अतिरिक्त महानिदेशालय के अंतर्गत एडजुटेंट जनरल की शाखा, वेस्ट ब्लॉक नंबर-III, विंग नम्बर-1 आरके पुरम, नई दिल्ली-110066 को प्रस्तुत करने होंगे। उम्मीदवार अपने मूल प्रमाण-पत्र संघ लोक सेवा आयोग को ना भेजें। अन्य किसी जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग के गेट 'सी' के निकट सुविधा केंद्र से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। वे स्वयं अथवा टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 पर प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। यह परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है। उम्मीदवारों की मार्कशीट अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। यह मार्कशीट एसएसबी साक्षात्कार की समाप्ति के बाद वेबसाइट पर डाली जाएगी और यह 60 दिन तक उपलब्ध रहेगी।