स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 11 January 2014 09:40:56 PM
नई दिल्ली। प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वयालार रवि ने कहा है कि कष्टप्रद स्थिति में रहने वाले प्रवासी भारतीय नागरिकों के लिए सभी राजदूतावासों मिशनों में भारतीय समुदाय कल्याण कोष की स्थापना की गई है, ताकि कल्याण कार्यों के खर्च को पूरा किया जा सके। वयालार रवि ने अपेक्षित प्रवासन जांच मिशनों के प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस कोष से 30,000 प्रवासियों को लाभ मिला है। अपेक्षित प्रवासन जांच वाले देशों में अस्थायी रोज़गार तथा ठेके पर काम करने वाले 50 लाख से अधिक भारतीय रहते हैं।
वयालार रवि ने कहा कि देश में तथा संयुक्त अरब अमीरात में महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना शुरू की गई है। यह योजना शीघ्र ही अपेक्षित प्रवासन जांच वाले देशों में शुरू की जाएगी। उन्होंने मिशनों के प्रमुखों से कहा कि वे महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना को लागू करने के लिए सक्रियता से कार्य करें। यह योजना प्रवासी भारतीय श्रमिकों को पेंशन उपलब्ध कराने के साथ-साथ पांच वर्ष के लिए जीवन बीमा सुविधा भी देती है। वयालार रवि ने कहा कि प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय ने 90 करोड़ रूपये की लागत से ई-माइग्रेट परियोजना शुरू की है।