स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 24 January 2014 02:14:33 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्तर की कृषि मेला एवं प्रदर्शनी ‘कृषि वसंत’ का9 फरवरी से 13 फरवरी तक नागपुर में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन कृषि मंत्रालय भारत सरकार तथा महाराष्ट्र सरकार संयुक्त रूप से है। कृषि वसंत नामक यह कृषि मेला एक बहुआयामी आयोजन है, जिसमें कृषि उद्योग, अनुसंधान संस्थाओं, केंद्र एवं राज्य सरकार के संगठनों, कृषक उत्पादक संगठनों, कृषि विकास केंद्रो, पशु प्रजनन, बागवानी, गैर-सरकारी संगठनों, छात्रों, अकादमिक संस्थाओं की प्रदर्शनियां प्रस्तुति देखने को मिलेगी।
कृषि के सभी क्षेत्रों में नवीनतम विकास में फसल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकियों, पशु पालन, डेरी, मछली पालन, खाद्य प्रसंस्करण, फसल कटाई के उपरांत क्रियाकलाप एवं विपणन-सभी विधाएं मेले में देखने को मिलेंगी। प्रदर्शनी में डीएनए फिंगर प्रिंट, मृदा का माइक्रो-न्यूट्रेंट परीक्षण तथा बीज का ट्रेटा जोलियम जैसी प्रौद्योगिकियां शामिल की गईं हैं। फसलों की 350 से ज्यादा सजीव प्रस्तुति का आयोजन भी किया जाएगा। किसानों तथा कृषि वैज्ञानिक इंटर एक्शन पर विशेष सेमिनार भी रखा गया है। इस अवसर पर 92 से ज्यादा सफलता की कहानियों के माध्यम से समूचे देश में सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों को दर्शाया जाएगा।