स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 24 January 2014 10:58:59 PM
नई दिल्ली। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के निगरानी किए आकड़ों के अनुसार 16 से 23 जनवरी 2014 के सप्ताह के दौरान देशभर के थोक बाजारों में चावल, गेहूं और चीनी के दाम स्थिर रहे। मंत्रालय का मूल्य निगरानी प्रकोष्ठ 55 थोक केंद्रों पर नियमित रूप से 22 आवश्यक खाद्य वस्तुओं की मूल्य निगरानी करता है।
इस अवधि के दौरान चावल के दाम सभी थोक केंद्रों पर स्थिर रहे, जबकि आईजोल केंद्र पर मूल्यों में कमी दर्ज की गई। गेहूं के दाम भी लुधियाना को छोड़कर सभी थोक केंद्रों पर स्थिर बने रहे, जबकि आठ केंद्रों पर चीनी के दामों में कमी दर्ज की गई और बाकी केंद्रों पर दाम स्थिर रहे। मू्ल्यों पर नियंत्रण रखने के लिए उपयुक्त कदम उठाने हेतु 22 आवश्यक खाद्य वस्तुओं के मूल्यों की उपभोक्ता मामले विभाग नियमित रूप से निगरानी करता है। ये मूल्य आंकड़े दैनिक रूप से संबंधित राज्य सरकारों के राज्य नागरिक आपूर्ति विभागों से एकत्र किए जाते हैं।