स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 28 January 2014 12:59:57 PM
लखनऊ। 'हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपंन, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये दृढ़ संकल्प लेते हैं।' भारतीय गणतंत्र के इस संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के प्रांगण में 65वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस महानिदेशक रिज़वान अहमद ने ध्वजारोहण किया और पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के 4 अधिकारियों को वीरता के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक, 6 अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक एवं 71 कर्मियों को दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्राप्त हुआ है। यह सम्मान मात्र उन्हीं कर्मियों के लिये ही नहीं है, बल्कि समस्त पुलिस बल के लिये गर्व का विषय है। उन पुलिसकर्मियों ने पूरे पुलिस बल को सम्मानित किया है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के 25 अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह तथा 100 अराजपत्रित पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया। इनमें मुख्यालय में कार्यरत दो कर्मियों आरक्षी अजय प्रताप सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं सत्य कुमार एसआई (एम) को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से अलंकृत किया गया।
रिज़वान अहमद ने कहा कि हमारा भारत देश महान व गौरवशाली है, जहां पर अनेकता में एकता है, सर्वे भवंतु सुखिन: हमारा ध्येय है, हमें सत्यनिष्ठा और कर्तव्य परायणता से कार्य करना चाहिए, पुलिस की वर्दी हमें बड़े भाग्य से मिली है, हमें इसका सम्मान करते हुए समाज की सेवा करनी चाहिए, हमें पीड़ित, ग़रीब, कमजोर, असहाय के प्रति संवेदनशील होकर सहयोगात्मक तथा माफियाओं, गुंडों और अपराधियों के प्रति कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान भी होना चाहिए, इससे समाज में सौहार्द की भावना बढ़ेगी, गणतंत्र की रक्षा करना हमारा दायित्व है, धर्मनिरपेक्षता एवं समानता को बनाये रखना हमारा धर्म है।
इस अवसर पर मुख्यालय एवं लखनऊ की अन्य शाखाओं में नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एचसी अवस्थी, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था मुकुल गोयल, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक भवेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार प्रकोष्ठ विश्वजीत महापात्रा, पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ आशीष गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक तनुजा श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस महानिदेशक के सहायक बीपी जोगदंड, पुलिस महानिरीक्षक स्थापना वितुल कुमार, पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था एके सेंगर, पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन राम कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक लोक-शिकायत ए सतीश गणेश अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।