स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 29 January 2014 02:58:58 PM
नई दिल्ली। वर्ष 2013-14 की तीसरी तिमाही के लिए एनटीपीसी के लाभ में 20.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उनतीस जनवरी 2014 तक 42454 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2013-14 की तीसरी तिमाही के लिए बिना लेखा परीक्षण के वित्तीय नतीजों की घोषणा की है।
वित्तीय वर्ष 2013-14 की तीसरी तिमाही के लिए कंपनी की बिना लेखा परीक्षण के कुल आय 19,554.07 करोड़ रूपये रही है और इसमें पिछले वर्ष के समान अवधि के लिए 16,541.04 करोड़ रूपये की आय की तुलना में 18.22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए 9 महीने की अवधि में कंपनी की बिना लेखा परीक्षण के कुल आय 52,972.26 करोड़ रूपये और कर देने के बाद आय (पीएटी) 7,881.20 करोड़ रूपये रही है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 28 जनवरी 2014 को हुई एक बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए प्रति शेयर चार रूपये के लाभांश देने की घोषणा की है। कंपनी 10 फरवरी 2014 को लाभांश देगी।