स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 30 January 2014 10:03:49 PM
नई दिल्ली। भारतीय वन सेवा परीक्षा-2013 के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। सफल उम्मीदवारों की भारतीय वन सेवा में नियुक्ति की सिफारिश की गई है। संघ लोक सेवा आयोग ने अक्तूबर 2013 में लिखित परीक्षा का आयोजन किया था और व्यक्तित्व परीक्षा दिसंबर 2013 में हुई थी। सफल उम्मीदवारों की सूची में 85 नाम हैं। इनमें 29 उम्मीदवार अन्य पिछड़े वर्गों के हैं, 13 अनुसूचित जातियों के और छह अनुसूचित जनजातियों के हैं। सूची में एक उम्मीदवार विकलांग श्रेणी-2 (दृष्टिहीनता या कम दृष्टि) का और एक उम्मीदवार विकलांग श्रेणी-3 (श्रवण बाधित) का है।
भारतीय वन सेवा में इन उम्मीदवारों की नियुक्ति रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर तथा अन्य मानदंडों को पूरा करने पर की जाएगी। सरकार ने 85 (43 सामान्य, 23 अन्य पिछड़ा वर्ग, 13 अनुसूचित जाति और छह अनुसूचित जनजाति) रिक्तियों की जानकारी दी है। उम्मीदवार इस संबंध में जानकारी या स्पष्टीकरण किसी भी कार्य दिवस पर प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271, 23381125, 23098543 पर प्राप्त कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in. पर भी परिणाम उपलब्ध हैं। वेबसाइट पर उम्मीदवारों के प्राप्त अंकों की जानकारी अगले 15 दिनों में डाली जा सकती है। नामों की सूची में एक उम्मीदवार, जिसका रोल नंबर 117335 है, उसकी उम्मीदवारी अनंतिम है।