स्वतंत्र आवाज़
word map

गैस आधारित परियोजनाएं शीघ्र चाहिएं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री से मिले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 03 January 2013 01:29:58 AM

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया से भेंट की तथा अनुरोध किया कि उत्तराखंड राज्य में बिजली की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार सहयोग प्रदान करे। उन्होंने कहा कि आर-एपीडीआरपी योजना की सुविधा केवल 10 हजार आबादी वाले शहरों को ही मिल पा रही है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इस मानक को 5 हजार किया जाए, ताकि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने आरजीजीवीवाई योजना के तहत विद्युतीकरण के लिए रखे गये 100 के मानक को पर्वतीय क्षेत्रों में 50 करने की अपेक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गैस आधारित परियोजनाओं को शीघ्र ही शुरू किया जाना है, किंतु केंद्र सरकार ने गैस परियोजना आवंटित नही की है, यदि गैस आधारित परियोजनाएं राज्य को आवंटित हो जाती हैं, तो राज्य को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य, वर्तमान में बिजली संकट से जूझ रहा है, लगभग 25 प्रतिशत बिजली हमें बाजार से खरीदनी पड़ रही है, जो काफी महंगी पड़ रही है, यदि गैस आधारित परियोजनाएं शुरू हो जाती हैं, तो इससे राज्य को सस्ती बिजली मिल पायेगी। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री से गैस आधारित परियोजनाएं राज्य को आवंटित करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री सिंघिया को उनके जन्मदिन की भी बधाई दी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]