स्वतंत्र आवाज़
word map

तिब्बत से आने वाली नदियों पर बांध

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 15 February 2014 03:06:04 PM

नई दिल्‍ली। विदेश राज्य मंत्री प्रनीत कौर ने लोकसभा में जानकारी दी है कि चीनी जनवादी गणराज्य के राष्ट्रीय आर्थिक तथा सामाजिक विकास हेतु 12वीं पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा यह निर्दिष्ट करती है कि तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र नदी की मुख्य धारा पर क्रियान्वयन हेतु तीन और जलविद्युत परियोजनाएं चीनी प्राधिकारियों ने मंजूर की हैं। जंगमु में एक जलविद्युत परियोजना निर्माणाधीन है।
उन्‍होंने कहा कि सरकार, ब्रह्मपुत्र नदी पर सभी विकास कार्यों को ध्यानपूर्वक मॉनीटर कर रही है। नदी के पानी हेतु पर्याप्त स्थापित उपभोक्ता अधिकारों के साथ निम्नतटीय देश के रूप में भारत ने चीनी जनवादी गणराज्य की सरकार के उच्चतम स्तर सहित अपने विचारों तथा चिंताओं की सूचना चीनी प्राधिकारियों को दे दी है। भारत ने चीन से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि नदी के ऊपरी क्षेत्र में किसी भी विकास गतिविधि से नदी के निचले क्षेत्र के देशों के हितों को कोई हानि नहीं होगी। अक्तूबर 2013 में प्रधानमंत्री की चीन यात्रा के दौरान, दोनों सरकारों ने सीमा-पार नदियों पर सहयोग सुदृढ़ करने पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]