स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 1 March 2014 05:19:51 PM
नई दिल्ली। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग तथा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संचार विभाग परिषद ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया। इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव और राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संचार विभाग परिषद के महानिदेशक डॉ टी रामासामी और डीबीटी के सचिव डॉ के विजया राघवन को पिछले 5 वर्ष के दौरान उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
वर्ष 2013 के लिए पुरस्कार से सम्मानित किए गए वैज्ञानिकों में डॉ केके अग्रवाल नई दिल्ली तथा इग्नू के डॉ ओम प्रकाश शर्मा, महाराष्ट्र के हेमंत अच्युत, असम के भवेश मेहता, चेन्नई के डॉ एन राजगोपालन प्रमुख थे। इस पुरस्कार में 2 लाख रूपये की राशि तथा स्मृति चिन्ह के अलावा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है। एनसीएसटीसी ने राज्य तथा एसएनटी परिषदों और संगठनों एवं विभागों को व्याख्यानों, प्रश्नोत्तरी एवं खुले सत्र आयोजित करने के लिए राष्ट्रव्यापी अनुदान प्रदान किया जाता है। अनेक संस्थाओं और संगठनों ने खुले सत्र रखे और विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों को उपलब्ध कैरियर के अवसरों से अवगत कराया।