स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 11 March 2014 09:29:26 PM
कानपुर। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कानपुर (उत्तर प्रदेश) में 112 हेलिकॉप्टर यूनिट को स्टेंडर्ड तथा भारतीय वायु सेना के 4 बीआरडी को ध्वज प्रदान किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि 112 हेलिकॉप्टर यूनिट को स्टेंडर्ड तथा भारतीय वायु सेना के 4 बीआरडी को ध्वज पिछले वर्षों में उनकी उत्कृष्ट सेवा के प्रतीक के रूप में प्रदान किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये इकाइयां आने वाले वर्षों में राष्ट्र की सेवा निस्वार्थ एवं पेशेवर उत्साह व उत्कृष्टता के साथ जारी रखेंगी।
राष्ट्रपति ने सभी वायुसैनिकों, नागरिकों एवं 112 एचयू एवं 4 बीआरडी के परिवारों को उनकी निष्ठा तथा समर्पण के लिए सराहना भी की। राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय वायुसेना भारतीय आकाश की सुरक्षा तथा राष्ट्र की संप्रभुता की संरक्षा के अधिदेश का पूरी तरह पालन कर रही है, विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के दौरान हमारे नागरिकों को राहत तथा सहायता पहुंचाने में यह सदैव आगे रही है।
भव्य समारोह सुबह वायु सेना स्टेशन कानपुर में आयोजित हुआ। राष्ट्रपति मानक सम्मान संक्रियात्मक यूनिटों को तथा ध्वज अलंकरण उड़ान रहित (नान-फ्लाइंग) यूनिटों को युद्ध एवं आपातकाल परिस्थितियों में उनके पिछले रिकार्ड व उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जाता है। कानपुर में 112 हेलिकॉप्टर यूनिट के कमान अधिकारी विंग कमांडर मनीष शर्मा ने मानक और 4 बेस मरम्मत डिपो के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन एस श्रीनिवास ने राष्ट्रपति से ध्वज अलंकरण प्राप्त किया। ग्रुप कैप्टन एस श्रीनिवास कमान अधिकारी, 4 बेस मरम्मत डिपो ने परेड का नेतृत्व किया।
हेलीकॉप्टर यूनिट समस्त मीडियम लिफ्ट हेलीकॉप्टरों की जननी यूनिट एवं एक प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान है, जहां पर पायलटों, फ्लाइट इंजीनियरों व फ्लाइट गनर्स को उच्चतम स्तर का व्यावसायिक स्तर हेतु सघन प्रशिक्षण दिया जाता है। अपने 50 वर्षों की दक्षतापूर्ण शानदार सेवा के दौरान इस यूनिट ने आवश्यकता पड़ने पर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं व मनवांछित परिणाम दिये हैं। चार बेस मरम्मत डिपो, जिसकी स्थापना 1 दिसंबर 1965 को हुई थी, एक मुख्य अनुरक्षण संस्थान है। इस यूनिट ने अपनी स्थापना की शुरूआत से ही उन्नतशील तकनीक को ग्रहण करते हुए एरो इंजनों की ओवरहॉलिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल की है।
सम्मान समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी भी उपस्थित थे। एयर चीफ मार्शल अरूप राहा, परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, वायु सेना पदक, एडीसी, वायुसेनाध्यक्ष, एयर मार्शल पीएस गिल, अति विशिष्ट सेवा पदक, वायु सेना पदक, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ प्रशिक्षण कमान, एयर मार्शल पी कनकाराज, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, अनुरक्षण कमान, एयर मार्शल एचबी राजाराम, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक, वायु अफसर प्रभारी प्रशासन के साथ-साथ रक्षा व सिविल के अन्य उच्च पदाधिकारी भी समारोह में थे। राष्ट्रपति ने 112 हेलिकॉप्टर यूनिट तथा 4 बेस मरम्मत डिपो के लिए 'प्रथम दिवस का भी अनावरण किया।