स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 15 March 2014 10:07:08 AM
नई दिल्ली। अग्रिम कर अदा करने वाले करदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2013-14 के कर की अंतिम किस्त का भुगतान 15 मार्च 2014 से पहले करने की आवश्यकता थी, इस भुगतान तिथि को बढ़ाकर 15 मार्च से 18 मार्च 2014 कर दिया गया है। करदाता नियमानुसार अधिकृत बैंकों की संबंधित शाखाओं में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर अपना भुगतान कर सकते हैं। शनिवार होने के कारण 15 मार्च, 2014 को बैंक आधे दिन के लिए खुले रहेंगे। तद्नुसार वित्त वर्ष 2013-14 के लिए अग्रिम कर की इस किस्त के भुगतान की सुविधा के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अग्रिम कर भुगतान के लिए समय सीमा को बढ़ाकर 18 मार्च 2014 कर दी है। इस प्रकार अब करदाता अग्रिम कर की अपनी किस्त को मंगलवार 18 मार्च 2014 तक जमा करा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें भुगतान देरी के कारण कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
एक अन्य जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने 15,000 करोड़ रुपए की कुल राशि के लिए रिवर्स नीलामी के जरिए अपनी प्रतिभूतियों की पुन: खरीद की घोषणा की है। भारत सरकार इन प्रतिभूतियों की पुन: खरीद का काम अधिशेष नकदी का इस्तेमाल करके सरकारी स्टॉकों को परिपक्वता-पूर्व छुड़ाएगी। सरकारी स्टॉकों की यह पुन: खरीदारी पूर्णत: तदर्थ है। प्रतिभूतियों की नीलामी मूल्य आधारित बोली से की जाएगी। ये नीलामियां बहु-मूल्य पद्धति से की जाएंगी। नीलामी के लिए बोलियां भारतीय रिज़र्व बैंक की कोर बैंकिंग सोल्युशन (ई-कुबेर) प्रणाली पर 18 मार्च, 2014 (मंगलवार) को प्रात: 10.30 बजे और दोपहर 12 बजे के बीच इलेक्ट्रॉनिक पद्धति से जमा कराई जा सकती हैं। इन नीलामियों के परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे।