स्वतंत्र आवाज़
word map

'उर्दू अखबारों की गुणवत्‍ता सुधारें'

उर्दू पत्रकारिता के छात्र उप-राष्‍ट्रपति से मिले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 27 March 2014 06:46:13 PM

urdu journalism students and vice president hamid ansari

नई दिल्‍ली। भारतीय जनसंचार संस्‍थान के उर्दू पत्रकारिता के छात्रों के शिष्‍टमंडल ने दिल्‍ली में आज उप-राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी से की मुलाकात की। उप-राष्‍ट्रपति ने उर्दू पत्रकारिता के छात्रों से कहा कि वे मीडिया में आई नई टैक्‍नोलॉजी को अपनायें, ताकि उर्दू अखबारों की गुणवत्‍ता में सुधार हो। उर्दू पत्रकारिता के छात्रों का शिष्‍टमंडल संस्‍थान के महानिदेशक सुमित टंडन के साथ उप-राष्‍ट्रपति से मिला। शिष्‍टमंडल ने संस्‍थान में उर्दू पत्रकारिता के छात्रों के लैब जर्नल की एक प्रति भी हामिद अंसारी को भेंट की।
उप-राष्‍ट्रपति ने छात्रों से बातचीत के दौरान उनके पाठ्यक्रम और भविष्‍य की योजनाओं के बारे में भी बातचीत की। उन्‍होंने कहा कि उर्दू अखबारों की संख्‍या बढ़ रही है, लेकिन चिंता की बात यह है कि उर्दू अखबारों के पाठकों की संख्‍या कम होती जा रही है। उन्‍होंने छात्रों से कहा कि वे आम लोगों में उर्दू अखबारों की लोकप्रियता को बढ़ाने के तरीके तलाश करें। छात्रों ने उप-राष्‍ट्रपति से उर्दू भाषा के संसाधनों में कमी और उर्दू सॉफ्टवेयर आदि की गुणवत्‍ता अच्‍छी न होने जैसी उर्दू पत्रकारिता से जुड़ी समस्‍याओं का भी जिक्र किया। उप-राष्‍ट्रपति ने उर्दू पत्रकारिता में सुधार के लिए इन समस्‍याओं का हल निकालने में छात्रों को पूरे सहयोग का आश्‍वासन दिया। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]