स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 12 April 2014 07:19:33 PM
लखनऊ। ड्यूटी पर अपने मुख्य कर्त्तव्य के निर्वहन के दौरान जन-सामान्य को सेवाभाव की उत्कृष्ट प्रेरणा देने के लिए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक आनंद लाल बनर्जी ने लखनऊ के यातायात निरीक्षक देवी दयाल को दस हजार रूपये के नकद इनाम से पुरस्कृत किया। दरअसल पुलिस महानिदेशक ने इस दस अप्रैल को समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान' के लखनऊ संस्करण में प्रकाशित एक छाया-चित्र का संज्ञान लिया, जिसमें यातायात निरीक्षक देवी दयाल ने एक बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर करीब सौ मीटर चलकर उसे पहली मंजिल पर स्थित पेंशन कार्यालय तक पहुंचाया है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कहते हैं कि ट्रैफिक निरीक्षक देवी दयाल यह कार्य स्वविवेक एवं स्वप्रेरणा से युक्त एक उदाहरण हैजो अत्यंत ही अनुकरणीय है, इससे जनता के सामने उत्तर प्रदेश पुलिस की संवेदनलशील छवि प्रस्तुत होती है, जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। पुलिस महानिदेशक ने यातायात निरीक्षक की इस स्वप्रेरणा से बहुत प्रभावित हुए देवी दयाल को दस हजार रूपये के नकद इनाम से पुरस्कृत किया। इस छाया-चित्र के लिए उन्होंने संबंधित छायाकार की भी प्रशंसा की। उत्तर प्रदेश के सेवामयी कर्मचारी अधिकारी कई मौकों पर ऐसे लोकहित के कार्यों को करते हैं, जो वृहद रूप से जनता के सामने नहीं आ पाते हैं। पुलिस का अच्छा स्वरूप जनता के सामने लाने के लिये पुलिस महानिदेशक ने समाचार पत्र के छायाकार को हार्दिक धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।