स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 13 January 2013 08:09:11 AM
लखनऊ। अखिल भारत वैचारिक मंच के तत्वावधान में अखिल भारतीय अगीत परिषद के संयोजन में स्वामी रामतीर्थ प्रतिष्ठान अलीगंज लखनऊ के सभागार में वैचारिक क्रांति मंच के उद्घोषक बाबा रविकांत खरे की 78वीं जयंती पर कवि मेला एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि विनोद चंद्र पांडेय विनोद सेवानिवृत्त आईएएस एवं निदेशक उप्र हिंदी संस्थान ने की तथा संचालन अखिल भारतीय अगीत परिषद के अध्यक्ष डॉ रंगनाथ मिश्र सत्य ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश रामचंद्र शुक्ल थे।
कवि मेला एवं सम्मान समारोह में डॉ वृंदावन त्रिपाठी रत्नेश को बाबा रविकांत खरे की पावन स्मृति में, कवियित्री मधु त्रिपाठी लखनऊ को पुष्पा खरे, डॉ संगम लाल त्रिपाठी भंवर को रमाकांत खरे और सुधा श्रीवास्तव अनुपम को सरस्वती खरे की पावन स्मृति में प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्र, प्रशस्तिपत्र एवं 500 रुपये नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित से हुआ। वाणी वंदना डॉ कमला श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कवि सम्मेलन में सम्मानित कवियों के अतिरिक्त डॉ शारदा प्रसाद मिश्र, योगेश गुप्ता, पार्थो सेन, अखिलेश निगम अखिल, कुसुम चौधरी, डॉ सुरेशप्रकाश शुक्ल, रमाशंकर सिंह, रामबहादुर पिंडवी, इंद्रजीत इंद्र, रामराज भारती फतेहपुरी, बेअदब लखनवी, राजेश शुक्ला, जवाहरलाल त्रिपाठी, स्नेहलता, फुरकत लखीमपुरी, डॉ नासिर मिर्जा हसन, नंदकुमार मनोचा, शिवमंगल, उमेश राही, डॉ बिजेंद्र निगम, रामपाल सागर, राजकुमार उपाध्याय, अनिल अनाड़ी, राजेश खिचड़ी, रघुवंश त्रिपाठी, अश्वनी शुक्ला, रीना खरे, सविता रानी, विशाल श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव मासूम, गिरीश वर्मा दोषी, सुनील बाजपेयी, त्रिभुवन सिंह चौहान, कृष्ण सहाय, अविरल श्रीवास्तव, मंगल सिंह, वृंदावन त्रिपाठी, रघुबंश त्रिपाठी, हरिप्रसाद पांडेय, साधुशरण वर्मा, प्रिया श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, राममूर्ति, कौशल कुमार सक्सेना, कृष्ण कुमार, अवधेश कुमार गुप्ता आदि कविओं ने काव्य पाठ किया। अखिल भारत वैचारिक क्रांति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय खरे ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया।