स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 13 January 2013 08:21:04 AM
इलाहाबाद, (कुंभ मेला) 13 जनवरी। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां कुंभ मेले में कुछ अव्यवस्थाएं देखकर अपना गुस्सा रोक नहीं पाए और साफ-साफ चेतावनी दे गए। उन्होंने कुंभ मेला अधिकारियों को सचेत किया कि कुंभ में अच्छी से अच्छी व्यवस्था के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है, इसलिए कुंभ मेला क्षेत्र में अब कोई भी कमी अथवा खामियां मिलीं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और उस अधिकारी को जेल की हवा खानी पडे़गी। कमिश्नर इलाहाबाद को निर्देश दिया कि यदि कुंभ मेला क्षेत्र में किसी भी विभाग की कोई कमी पाई जाए तो उस विभाग के अधिकारी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज दिया जाए। शासन ने कमिश्नर इलाहाबाद को नियुक्ति प्राधिकारी भी घोषित कर दिया है, जो अब मेले के किसी भी अधिकारी पर दंडस्वरूप तत्काल सेवा समाप्ति तक की कार्रवाई कर सकते हैं।
नगर विकास मंत्री ने रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में कुंभ मेला 2013 की व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मकर संक्रांति स्नान पर्व के मद्देनज़र सख्त हिदायतें दीं। उन्होंने बताया कि शासनने इस बार कमिश्नर इलाहाबाद को नियुक्ति प्राधिकारी भी बनाया है। उन्होंने कहा कि कमिश्नर किसी भी अधिकारी को दंडित कर सकते हैं और यहां तक कि सेवा समाप्ति की भी कार्रवाई कर सकते हैं। कुंभ मेला क्षेत्र में कुछ जगहों पर धूल उड़ने पर नगर विकास मंत्री ने नाराज़गी जताई और जवाब तलब किया कि धूल न उड़े, इसके लिए पहले से इंतजाम क्यों नही किया गया? उन्होंने जल निगम के चीफ इंजीनियर को निर्देश दिया कि हर दो घंटे पर पानी का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए, अगर धूल उड़ने की शिकायत मिली, तो जल निगम के अभियंताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पानी के छिड़काव के लिए जल निगम अपने कर्मियों की सेक्टर वार ड्यूटी लगाए।
आज़म खां ने कुंभ मेला क्षेत्र में पेयजल, साफ-सफाई एवं रोशनी की बेहतर व्यवस्था पर विशेष बल दिया और सचेत किया कि मेला क्षेत्र में कही पर भी गंदगी दिखी तो उस अधिकारी की खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि तीन चार दिन के अंदर ही वह किसी भी समय बिना किसी पूर्व सूचना के प्राइवेट गाड़ी से कुंभ मेले का मौके पर जायजा लेने के लिए आ सकते हैं, साथ ही यह भी कहा कि अगर कहीं पर भी कोई खामी नज़र आई तो संबंधित अधिकारी को सीधे जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध और भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। नगर विकास मंत्री ने कहा कि संबंधित विभागों को कुंभ मेला के लिए उनकी मांग के अनुरूप पर्याप्त धनराशि यानी पूरी धनराशि उपलब्ध करा दी गई है, यदि इसके बावजूद भी कोई कमी अथवा अधूरा कार्य मिलेगा तो उस अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। कुंभ मेला क्षेत्र में कहीं-कहीं पर सड़कों के किनारे ईट, पत्थर पड़े होने पर नगर विकास मंत्री ने नाराज़गी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क के किनारे पड़े ईट, पत्थर को तत्काल हटा दिया जाए।
प्रारंभ में मंडलायुक्त देवेश चतुर्वेदी और मेला अधिकारी कुंभ मेला मणि प्रसाद मिश्र ने कुंभ मेला की तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी और साथ ही कुछ कमियों की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया। आईजी इलाहाबाद जोन आलोक शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला आरकेएस राठौर ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजामों की जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी इलाहाबाद राजशेखर, विशेष सचिव नगर विकास एसपी सिंह सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद थे।