स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 14 January 2013 05:39:11 AM
कुंभ नगरी, इलाहाबाद। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर, पवित्र गंगा, यमुना और उनमें विलीन अलौकिक सरस्वती के संगम पर सुबह तीन बजे से शुरू हुए स्नान तथा पांच बजे से आरंभ पहले शाही स्नान पर पुरातन दशनामी परंपरा में दस अखाड़ों के पीठाधीश्वरों, महामंडलेश्वरों, संतों, आम नागरिकों, गृहस्थों तथा श्रद्धालु विदेशियों सहित करीब 70 लाख से भी ज्यादा लोगों ने शांतिपूर्ण तथा अभूतपूर्व नियोजित ढंग से पुण्य स्नान किया। आधी रात के बाद से ही मंडलायुक्त देवेश चतुर्वेदी एवं पुलिस महानिरीक्षक आलोक शर्मा, की देखरेख में संपूर्ण मेला क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मुस्तैद मेलाधिकारी मणि प्रसाद मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरकेएस राठौर ने अपने सहयोगियों की मदद से पहला स्नान सफलतापूर्वक संपन्न कराया। कुंभ प्रशासन अपनी पहली व्यवस्था और खासतौर से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था से गदगद है।
सूर्योदय के समय कोहरे को चीर कर सूर्यदेव प्रकट हुए, धूप खिली, तो कुंभ नगरवासियों ने अपने कपड़े सुखाए, खिचड़ी खाई तथा थकान दूर करने के लिए गुनगुनी धूप का आनंद लिया। प्रातःकाल से सूर्योदय की ओर बढ़ते-बढ़ते संगम क्षेत्र में बने 19 घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो चुकी थी। यह स्थिति स्नान व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बनती, इससे पहले इसस्थिति को प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अरुण कुमार ने संभाल लिया और नियंत्रण कक्ष से उत्तराखंड से मंगाए गए पीएसी बलों को सीधे निर्देश देकर श्रद्धालुओं के आवगमन और स्नान को सुगम बनाया।
पुरातन काल से चली आ रही परंपरा के अनुरूप सर्वप्रथम निर्धारित समय ठीक प्रातः पांच बजे से महानिर्वाणी तथा अटल अखाड़ों के बाद निरंजनी, आनंद, जूना, आवाहन, अग्नि, निर्वाणी, दिगंबर, निर्मोही अखाड़ों ने ऐतिहासिक एवं पारंपरिक रीति रिवाज़ से शाही स्नान किया। नया उदासीन, बड़ा उदासीन और निर्मल अखाड़ों के दल ने संगम मे डुबकी लगाई। भारी संख्या में दुनियाभर से प्रयाग पधारे मीडिया कर्मियों ने पहले स्नान के रोमांच को कवर किया अनुभव किया। उत्तर प्रदेश शासन ने मीडियाकर्मियों के लिए लाल सड़क पर अत्याधुनिक संचार साधनों से लैस एक मीडिया सेंटर स्थापित किया हुआ है, जहां से सभी समाचार चैनलों और मीडिया संस्थानों के संवाददाताओं, पत्रकारों एवं छायाकारों के लिए दुनियाभर के समाचार माध्यमों को पल-पल की खबरें भेजने की मुकम्मल व्यवस्था है।
मीडिया सेंटर में एक आधुनिक स्टूडियो और ब्राडबैंड इंटरनेट सुविधायुक्त 50 तेज रफ़्तार कंप्यूटर किसी भी समय खाली नहीं हैं। यह अलग बात है कि इनमे से कुछ कंप्यूटरों को वो लोग भी कब्जाए हुए बैठे हैं, जिनको लिखने, छपने और उसकी उपयोगिता से कोई मतलब नहीं है। मीडिया का प्रबंधन देखने वालों की कुछ मजबूरियां होंगी जो उन्हें कुछ कहने से बड़े संकोच में दिखाई देते हैं। कुंभ मेला क्षेत्र में बिछड़े परिजनों को एक दूसरे से मिलाने के लिए भी स्थापित पांच खोया-पाया केंद्रों पर काफी मुस्तैदी दिखाई दी।
अपर पुलिस महानिदेशक अरुण कुमार ने सुबह के स्नान का पहला चक्र सकुशल संपन्न होने के बाद कुंभ नगरी में स्थित परेड रैल, झूंसी, पीएसी, ट्रैफिक, घुड़सवार तथा महिला पुलिस लाइनों का मुआइना किया और उनको अबतक के संतोषजनक कार्य के लिए शाबाशी दी। रात तक चलनेवाली स्नान व्यवस्था में अपनी पारियों की ड्यूटी को पूर्ण मनोयोग से निभाने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने पुलिस के जवानों की खान-पान से लेकर आवासीय तक की बुनियादी सुविधाओं का भी निरीक्षण करके समुचित निर्देश दिए।