स्वतंत्र आवाज़
word map

कुंभ के पहले स्नान की सफलता पर चीफ की बधाई

जल निगम और स्वास्‍थ्य विभाग को कड़ी चेतावनियां

कुंभ मेला क्षेत्र में अब तक के कार्यों की गहन समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 17 January 2013 08:12:06 AM

kumbh mela review

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने कुंभ मेला क्षेत्र में जल निगम के कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल निगम के मुख्य अभियंता को सख्त हिदायत दी है कि वे अपने कार्यों में सुधार लाएं, अन्यथा दंड भोगने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि लापरवाही एवं उसकी पुनरावृत्ति क्षम्य नहीं है। कुंभ मेला क्षेत्र में धूल उड़ने और लिकेज की शिकायतों के सामने आने पर उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि ये कमियां तत्काल ठीक करायी जाएं। उन्होंने कहा कि पानी के छिड़काव के लिए ड्यूटी चार्ट और रोस्टर बना कर छिड़काव कराने में तेजी लाई जाए। मुख्य सचिव ने मकर संक्रांति स्नान पर्व के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर अधिकारियों की सराहना की और आगे भी इस महा आयोजन की सफलता की प्रेरणाएं दीं।
मुख्य सचिव ने इलाहाबाद के सर्किट हाउस के सभागार में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कुंभ मेले के कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। स्वास्थ्य और सफाई की समीक्षा के दौरान सेक्टर 7 में कोई भी अस्पताल न होने की जानकारी मिलने पर मुख्य सचिव ने अपर निदेशक स्वास्थ्य इलाहाबाद को आगामी 3 दिन में अस्पताल खोलने का निर्देश दिया। उन्होंने शौचालयों में 24 घंटे जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी क्लोज अनुश्रवण और निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, प्रत्येक सेक्टर में एक अधिकारी को इंचार्ज बना दिया जाए, जो सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होगा। सफाई कर्मचारियों की कमी बताए जाने पर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई और सवाल किया कि पहले से आवश्यक सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था क्यों नहीं की गयी? कुंभ मेला क्षेत्र को मच्छर और मक्खी विहीन बनाने के लिए स्प्रे समुचित रूप से न कराए जाने पर भी वे नाराज हुए और अपर निदेशक को हिदायत दी कि युद्ध स्तर पर स्प्रे कराएं और सेक्टर वाइज स्प्रे का रोस्टर बनाएं जिसकी प्रतिदिन रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि स्प्रे के रोस्टर की सूचना सेक्टर मजिस्ट्रेटों और अखाड़ों को भी उपलब्ध कराई जाए।
जावेद उस्मानी ने कुंभ मेला के लिए बने एसेट का समुचित रूप से मेंटिनेंस और मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने को कहा। हर विभाग को इस पर विशेष नजर रखना होगा। बैठक में बताया गया कि इलाहाबाद, मिर्जापुर रोड के बीएम का काम पूर्ण हो गया है। रेलवे स्टेशनों पर अस्थायी यात्री शेड भी बन गए हैं। अठारह पांटून पुल, 159.6 किलोमीटर चकर्ड प्लेट रोड बन गया है। मेला एरिया बढ़ने के कारण बद्रा-सोनौटी की ओर जाने वाले 4 किलोमीटर अतिरिक्त मार्ग बनाने पड़ेंगे।
मुख्य सचिव ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को चकर्ड प्लेट के इंतजाम करने का निर्देश देते हुए कहा कि हर सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट सारे इंफ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण कर लें और जो कमियां हैं, उनको संबंधित विभाग से दूर कराएं। सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिदिन सारे इंफ्रास्ट्रक्चर की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर आयुक्त को देंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग भी अपने सेक्टर इंचार्ज से कमियों के बारे में पूछेगा और उसको तत्काल दूर कराएगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट टीम भावना से कार्य करें, कमियां पाए जाने पर कोई भी सेक्टर इंचार्ज बख्शा नहीं जाएगा। जावेद उस्मानी ने बिजली विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए प्रबंध निदेशक को निर्देश दिया कि पोल की नंबरिंग हो और पोल बदलने का रिकार्ड मेंटेन किया जाए। कितने पोल खराब पाए गए और कितने बदले गए, कितनी लाइट खराब हुई और कितनी लाइटें बदली गई, प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्धारित प्रारूप पर दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को निर्देश दिया कि वे कम से कम दो दिन में एक बार पानी का व्यापक विश्लेषण करते रहें और रिपोर्ट में अपना सुझाव देना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कटान रोकने के संबंध में निर्देश दिया कि पुलिस और सिंचाई विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण करें, तकनीकी विशेषज्ञों से भी सलाह लें और इसकी रिपोर्ट 4 दिन में शासन भेजें।
मकर संक्रांति का स्नान पर्व शांतिपूर्ण संपन्न होने पर मुख्य सचिव ने अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि बहुत अच्छी शुरूआत हुई है और मेलावधि तक उसी उत्साह और लगन को बनाए रखें। देश में ऐसे आयोजन सफलता का एक उदाहरण बनने चाहिएं। आयुक्त इलाहाबाद मंडल देवेश चतुर्वेदी ने कुंभ मेला कार्यों की प्रगति की विभागवार जानकारी दी। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा-स्वास्थ्य संजय अग्रवाल, सचिव लोक निर्माण विभाग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]