स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 20 June 2014 05:03:03 PM
नई दिल्ली। अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ नजमा हेपतुल्ला ने चेन्नई के एक कोचिंग संस्थान अजगागिया कदन आईएएस एकेडमी और मोहम्मद अशरफ को सिविल सेवा परीक्षा 2013 में सफलता प्राप्त करने के लिए बधाई दी है। मोहम्मद अशरफ ने अल्पसंख्यक मंत्रालय की मुफ्त कोचिंग और संबद्ध योजना के तहत इस एकेडमी से कोचिंग ली थी, मोहम्मद अशरफ सिविल सेवा परीक्षा 2013 में सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे। संघ लोकसेवा आयोग ने इस परीक्षा का परिणाम हाल ही में घोषित किया है।
एकेडमी के चेयरमैन मौलाना शम्सुद्दीन कासमी को लिखे एक पत्र में डॉ नजमा हेपतुल्ला ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय और अपनी ओर से इस उपलब्धि से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है। भविष्य में मोहम्मद अशरफ और संस्थान के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मोहम्मद अशरफ को मिली सफलता एक उज्जवल उदाहरण है, जिससे देशभर में रहने वाले उनके समुदाय के युवाओं को प्रेरणा मिलनी चाहिए। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब तक ऐसी परीक्षाओं में इस समुदाय के युवाओं की उपलब्धि संतोषजनक नहीं रही है।