स्वतंत्र आवाज़
word map

डीयू का चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम वापस

स्मृति ईरानी को विषय सुलझाने में हस्तक्षेप करना पड़ा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 23 June 2014 08:08:45 PM

du logo

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम वापस लेने का आदेश जारी करने के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से भेंट की। समझा जाता है कि स्मृति ईरानी ने इस विषय को सुलझाने में देरी पर डीयू अधिकारियों से नाराज़गी व्यक्त की है, क्योंकि स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है और मामला लटक रहा था, स्मृति ईरानी को इस विषय को सुलझाने में हस्तक्षेप करना पड़ा।
यूजीसी ने कल डीयू और सभी 64 कॉलेजों को तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के तहत दाखिला लेने का निर्देश दिया था और विवादास्पद चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के तहत नहीं, जिसे पिछले वर्ष लागू किया गया था। आयोग ने डीयू और अन्य कॉलेजों को यूजीसी के निर्देश का पालन नहीं करने की स्थिति में परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। मानव संसाधन विकास मंत्री से मुलाकात के बाद यूजीसी के अध्यक्ष ने उच्च शिक्षा सचिव अशोक ठाकुर से भी भेंट की और इस घटनाक्रम पर चर्चा की। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब छात्र संगठनों ने मंत्रालय के सामने इस पाठ्यक्रम को वापस लेने की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]