स्वतंत्र आवाज़
word map

हज के लिए बिजनौर में प्रशिक्षण कैंप

जिला हज ट्रेनर के हाजियों को दिशा-निर्देश

कैंप में ही होगा हाजियों का टीकाकरण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 11 August 2014 03:34:57 PM

hajj

बिजनौर। इस वर्ष 2014 में हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए आज 11 अगस्त से 14 सोमवार तक बिजनौर इंटर कालेज बिजनौर में एक प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है। जिला हज ट्रेनर हाजी डॉ जमील अहमद ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के तत्वावधान में उसके दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला बिजनौर से इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले लगभग 1238 हज यात्रियों की सुविधा के लिए यह कैंप आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद दूसरे चरण में जिला चिकित्सालय बिजनौर का चिकित्सक दल, मुख्य चिकित्साधिकारी की निगरानी में हाजियों का टीकाकरण करेगा।
प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कैंप में दिल्ली एयरपोर्ट से सफर शुरू होने से मदीना, मक्का एवं मीना आदि में ठहरने, हज के अरकान पूरे करने और कुर्बानी आदि के बार में उलेमा-ए-इकराम तफसील से जानकारी दे रहे हैं, ताकि तमाम हाजी सुन्नत तरीके से हज के फरीजे को अंजाम दे सकें। डॉ जमील अहमद ने हज यात्रा पर जाने वाले समस्त हज यात्रियों से अपील की है कि वे कैंप में आने से पहले किसी मान्यता प्राप्त लैब से अपने ब्लड ग्रुप, शुगर आदि की जांच कराएं और उसकी रिपोर्ट और हज कवर नंबर की कॉपी के साथ कैंप में आएं, ताकि टीकाकरण के दौरान उन्हें किसी तकनीकि परेशानी का सामना न करना पड़े।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]