स्वतंत्र आवाज़
word map

क्रिस्प का भोपाल में मध्य प्रदेश चैप्टर प्रारंभ

मप्र के तकनीकी एवं उच्च शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 30 September 2014 06:17:26 AM

crisp bhopal

भोपाल। क्वालिटी कांउसिल ऑफ इंडिया, क्यूसीआई भारत सरकार के सहयोग से स्थापित क्वालिटी मापन का उच्चतम निकाय है, जिसने भोपाल में मध्य प्रदेश चैप्टर को प्रारंभ किया है। सलाहकार एवं क्वालिटी प्रमोशन बोर्ड के प्रमुख अविक मित्रा ने 29 सितंबर को इसकी औपचारिक घोषणा सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टॉफ परफॉरमेंस क्रिस्प में आयोजित एक समारोह में की। चैप्टर के उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश के तकनीकी एवं उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री एवं क्रिस्प के अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता मुख्य अतिथि थे। उन्होंने काउंसिल को इस पहल के लिए बधाई दी और सरकार के सहयोग का आश्वासन दिया।
उमाशंकर गुप्ता ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए सराहा व प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, ग्रामीण विकास, पब्लिक सर्विस और सरकारी कार्यालयों में राज्य सरकार की गुणवत्ता पर ध्यान दिए जाने का आश्वासन दिया, ताकि प्रदेश के नागरिकों को सुविधा हो। उन्होंने क्यूसीआई की प्रोफेशनल मेंबरशिप को बढ़ाने वाली योजनाओं एवं विभिन्न जगहों पर चैप्टर को स्थापित करके कांउसिल के उदे्श्यों का विस्तार कर इसकी गुणवत्तापूर्ण पहल एवं कार्यक्रम हेतु किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी क्वालिटी प्रोफेशनल्स व प्रमुख संस्थानों के साथ ही मंत्रालय और सरकारी विभाग आगे आएं तथा क्यूसीआई की इस पहल में सहयोग करें।
समारोह की शुरूआत में क्रिस्प के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश शर्मा ने क्यूसीआई के उन सभी चैप्टरों की बात कही, जो मुंबई, बैंगलूरू एवं भुवनेश्वर में हैं। यह प्रदेश स्तर का प्रथम चैप्टर होगा। उन्होंने क्यूसीआई के क्वालिटी मैनेजमेंट एवं रिसर्च संस्थान की स्थापना में किए गए सहयोग की सराहना की। उन्होंने चैप्टर की प्रबंधकीय गतिविधियों की गुणवत्ता के बारे में बताया तथा क्रिस्प की पूरी मदद के लिए भरोसा दिलाया। क्वालिटी काउंसिल के क्षेत्रीय सलाहकार चंद्रशेखर बोराटे ने चैप्टर के कार्यों को उजागर किया, साथ ही यह कहा कि चैप्टर क्वालिटी प्रोफेशनल्स एवं संस्थाओं के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा, इसमें व्याख्यान, वार्तालाप, जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशाला, सभाएं आदि सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त यह चैप्टर क्यूसीआई की उपयोगिता आधारभूत मान्यताओं एवं योजनाओं को बढ़ावा देने में मदद करेगा। सरकार एवं प्रमुख संस्थानों के सहयोग से मध्य प्रदेश चैप्टर विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता लाने में देश में अग्रणी भूमिका निभाएगा। प्रदेश के अन्य प्रमुख संस्थान जैसे बीएचईएल, पीएचडी कॉमर्स एंड चेंबर सीआईआईआई भी संभाग के सदस्य के रूप में यहां उपस्थित थे।
क्रिस्प के डायरेक्टर सुनील देशपांडे ने आभार व्यक्त किया तथा पिछले वर्ष संस्थान की स्थापना में क्यूसीआई के योगदान को सराहा। उन्होंने मध्य प्रदेश चैप्टर भोपाल को प्रबंधकीय जिम्मेदारी सौपने पर पूरे सहयोग की बात कही। चैप्टर के उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में अविक मित्रा एडवाइजर एवं एनबीक्यूपी के प्रमुख ने डीएल शाह नेशनल क्वालिटी अवार्ड से संबंधित संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। यह अवार्ड प्रति वर्ष क्यूसीआई में विभिन्न श्रेणियों के लिए दिया जाता है। इसके लिए आवेदकों से स्टडी परियोजना के मुख्य बिंदु तथा संस्थान सोसायटी पर गुणवत्ता के प्रभाव की जानकारी जमा कराई जाती है। यह बडे़ ही गर्व की बात है कि मध्य प्रदेश के तीन संस्थानों क्रिस्प, ल्यूपिन व वसुधा फेशिलिटी सोलुशन को अलग-अलग क्षेत्रों में अवार्ड दिया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]