स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 2 October 2014 04:27:51 AM
चंडीगढ़। कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने वादा किया है कि तीसरी बार सत्ता में आने पर हरियाणा के हर जिले में एक यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी। कांग्रेस ने वादों की झड़ी लगाते हुए उपमंडल स्तर पर कॉलेज व ब्लाक स्तर पर आईटीआई की स्थापना का भी वादा किया है। विकास कार्यों में भेदभाव को पूरी तरह से मिटाने के लिए कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश के सभी नब्बे हलकों में रोड मैप तैयार किया जाएगा। घोषणा पत्र में युवाओं को रिझाने के लिए जहां कई नए शैक्षणिक संस्थानों का ऐलान किया गया है, वहीं उनसे छात्र संघ चुनाव बहाल करने का भी वादा है।
बुधवार को पंचकूला में कांग्रेस के हरियाणा चुनाव प्रभारी डॉ शकील अहमद, मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर, हरियाणा की सह-प्रभारी आशा कुमारी, प्रचार एवं प्रकाशन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद नवीन जिंदल तथा संजय बापना की मौजूदगी में कांग्रेस घोषणा-पत्र कमेटी के चेयरमैन डॉ रामप्रकाश ने कांग्रेस का विजन हरियाणा के लोगों के सामने रखा। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया के सवालों के जवाब में दावा किया कि कांग्रेस ने वर्ष 2005 व 2009 के चुनावी घोषणा-पत्र में जो वादे किए थे, वे सभी पूरे किए जा चुके हैं। विकास कार्यों में भेदभाव के आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि समूचे हरियाणा में समान विकास हुआ है और इस तरह के आरोप केवल बौखलाहट में विपक्षी दल ही लगा रहे हैं।
कांग्रेस की प्रमुख चुनावी घोषणाएं इस प्रकार हैं-हरियाणा के प्रत्येक जिले में एक यूनिवर्सिटी, सभी नब्बे हलकों में विकास के लिए रोड मैप, कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी में शुरू होंगे छात्र संघ चुनाव, सिरसा, करनाल, हिसार, झज्जर, यमुनानगर व महेंद्रगढ़ में बनेंगे औद्योगिक केंद्र, प्रत्येक जिले में किसान मॉडल स्कूल, कुरुक्षेत्र, सिरसा व रेवाड़ी में मेडिकल कॉलेज, प्रत्येक जिले में एक सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, जिला अस्पताओं को अपग्रेड करके बनाया जाएगा 200 बैड का अस्पताल, गांवों में पानी की निकासी व सीवरेज व्यवस्था होगी लागू, निजी कारखानों में कम से कम 50 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को मिलेगा रोज़गार, दस्तकारों, कलाकारों व स्वरोज़गार के लिए 5 लाख तक का अग्रिम ऋण, विदेशों में रोज़गार के लिए सरकारी एजेंसी, सभी जिलों में महिला बैंक, महिलाएं ही होंगी कर्मचारी व खाताधारक, पुलिस में वर्ष 2017 तक पंद्रह प्रतिशत महिलाओं की भर्ती, सभी जिलों में सब्जी एवं फलों की मंडियां, प्रदेश में गैस आधारित बिजली के बड़े संयंत्र होंगे, उद्योग, वाणिज्य व घेरलू सेक्टर में 22 घंटे बिजली, पानीपत ताप बिजलीघर की क्षमता 800 मैगावाट की जाएगी, यमुनानगर में सुपर क्रिटीकल ताप बिजलीघर, अंबाला में आधुनिक औद्योगिक टाऊनशिप, गांवों-शहरों के छोटे दुकानदारों व दस्तकारों को दो लाख रुपये तक का ऋण, उपमंडल स्तर पर कॉलेज व ब्लाक स्तर पर आईटीआई, पंचकूला में यूनिर्वसिटी के लिए 600 एकड़ भूमि चिह्नित, नीलोखेड़ी, अंबाला व सिरसा के पोलिटेक्निक कॉलेजों को मिलेगा इंजीनियरिंग कॉलेजों का दर्जा, मेवात में लड़कियों के लिए बारहवीं तक के आवासीय स्कूल, सभी स्कूलों में पीने के पानी को आरओ सिस्टम से जोड़ा जाएगा, पंजाबी व उर्दू के शिक्षकों के लिए स्कूल-कॉलेजों में नए पद होंगे सृजित, सफाई कर्मचारियों के लिए होगा सफाई कर्मचारी आयोग, नई स्वीकृत कॉलोनियों में तुरंत प्रभाव से शुरू होंगी मूलभूत सुविधाएं, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बनेंगी बहु-स्तरीय पार्किंग, शहरों में पानी की क्षमता 70 लीटर से बढ़ाकर 110 लीटर की जाएगी, हुडा के सेक्टरों व कमेटी एरिया में होंगी रेहड़ी मार्केट, जन्म तथा मृत्यु प्रमाण-पत्र की ऑनलाइन सुविधा, गुड़गांव, फरीदाबाद व पंचकूला में लागू होगी स्वच्छ-हरियाणा योजना, पलवल से नूंह, नूंह से गुड़गांव तक रेलवे लाइन, गुड़गांव से नूंह वाया तावड़ू-भिवानी-धारूहेड़ा तक भी रेलवे लाइन, गांवों की सभी ढाणियों को मान्यता देने के लिए होगी कार्रवाई, जिलों को जोड़ने वाली सड़कें होंगी फोरलेन, दस हजार से अधिक आबादी के गांवों में इंटरनेट कैफे, महीने की सात तारीख तक पेंशधारक को पेंशन, वरिष्ठ नागरिकों को आवास एवं चिकित्सा की सुविधा, हर जिले में एक वृद्धाश्रम, आर्थिक रूप से कमजोर व बीपीएल परिवारों के लिए मकान, बागड़ी लुहार व सिकलगर को भी मुफ्त प्लाट, समय पर कर्जा लौटाने वाले किसानों का ब्याज माफ, सभी प्रकार की पेंशन में हर वर्ष बढ़ोतरी, भूतपूर्व सैनिकों व सैनिकों के लिए भी फ्लैट, राशन डिपो होल्डरों को प्रति क्विंटल अनाज पर 80 रुपये कमीशन, चंडीगढ़ में भी हरियाणा की अलग हाईकोर्ट की स्थापना के लिए किए जाएंगे प्रयास, पर्यावरण विभाग से अनुमति लेकर प्रदेश में शुरू होंगे खनन कार्य।