स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 3 October 2014 03:26:27 AM
भोपाल। भोपाल आर्कडाइ असीस में सीबीएसई एमपी बोर्ड में कक्षा 10वीं और 12वीं में शानदार सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए धूमधाम से 'खूब पढ़ो-आगे बढ़ो' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने वैदिक परंपरा के अनुसार दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि भोपाल के आर्कबिशप डॉ लियो कोर्नेलियो ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और साथ ही उन्होंने छात्रों को अपने सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने के लिए लगातार प्रयास करने की सलाह दी।
डॉ लियो कोर्नेलियो ने बच्चों के पालन-पोषण में अभिभावकों के समर्थन को अति आवश्यक बताते हुए कहा कि उत्कृष्टता से बच्चों के पालन-पोषण में वे हमारे सहयोगी हैं। इस अवसर पर डॉ लियो कोर्नेलियो ने छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। विजेताओं को बधाई देते हुए उन्होंने उत्कृष्ट परिणामों के लिए अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित भी किया। स्पोकपर्सन डॉ फादर जॉनी पीजे और डॉ फादर शाजी ई स्टैनिसलॉयस, एपीआरओ भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में 23 छात्रों को आर्कबिशप ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में फादर एस सॉलोमन, पीआरओ भोपाल आर्कडाइ असीस ने सबका धन्यवाद दिया।