स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 20 January 2013 08:27:39 AM
लखनऊ। रविवार को ला मार्टीनियर मैदान पर आईएएस सर्विस वीक के दौरान खेले गए सीमित ओवर के एक क्रिकेट मैच में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कप्तानी में मुख्यमंत्री एकादश टीम ने आईएएस एकादश टीम को 11 रनों से पराजित किया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री को ‘मैन आफ द मैच’ पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री के अर्धशतक के फलस्वरूप उन्हें मुख्यमंत्री एकादश का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया। इस टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार भी मुख्यमंत्री को दिया गया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मुख्यमंत्री को पुरस्कार प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने विजेता ट्राफी भी प्राप्त की। मैच को देखने वालों में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित थे।
इसके पूर्व आईएएस एकादश टीम के कप्तान कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक रंजन ने टास जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। मुख्यमंत्री एकादश की ओर से रेहान सिद्दीकी एवं इरफान सोलंकी ने बल्लेबाजी की शुरूआत की। मुख्यमंत्री एकादश ने 20 ओवरों में 193 रन बनाए गए। आईएएस एकादश की ओर से जावेद उस्मानी मुख्य सचिव तथा नवदीप रिनवा ने बल्लेबाजी की शुरूआत की। आईएएस एकादश निर्धारित ओवरों में 182 रन ही बना सकी। परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री एकादश टीम ने आईएएस एकादश को 11 रन से पराजित कर दिया।
मैच के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस भावना के साथ यह मैच खेला गया, उसी भावना के साथ सभी के सहयोग से उत्तर प्रदेश को खुशहाली और विकास के रास्ते पर आगे ले जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि खेल के माध्यम से भाईचारा और सौहार्द बढ़ता है, साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मैच का आयोजन मुख्यमंत्री की पहल के कारण ही संभव हो सका। उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक रंजन ने धन्यवाद ज्ञपित किया।
मुख्यमंत्री एकादश की ओर से नीरज शेखर को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार दिया गया। आईएएस एकादश की ओर से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भुवनेश कुमार, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विजय किरन आनंद तथा सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक पार्थसारथी सेन शर्मा को घोषित किया गया। रनर्स अप ट्राफी आईएएस एकादश की ओर से आलोक रंजन ने प्राप्त की। यह समस्त पुरस्कार भी विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदान किए। मैच प्रारंभ होने से पूर्व माता प्रसाद पांडेय ने दोनों टीमों के सदस्यों से परिचय भी प्राप्त किया। मुख्यमंत्री एकादश टीम में खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया, प्रोटोकाल राज्यमंत्री अभिषेक मिश्र, रेहान सिद्दीकी, इरफान सोलंकी, नीरज शेखर, राकेश प्रताप सिंह, दीपक यादव, कमाल अख्तर, योगेश कुमार व पवन पांडेय शामिल थे। अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर रविदास मेहरोत्रा सम्मिलित थे।
आईएएस एकादश टीम में मुख्य सचिव जावेद उस्मानी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक रंजन सहित अनिल कुमार गुप्ता, पार्थसारथी सेन शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, भुवनेश कुमार, नवनीत सहगल, पंकज कुमार, अनुराग यादव, नवदीप रिनवा तथा विजय किरन आनंद शामिल थे। दीपक मीना टीम में अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में सम्मिलित थे। इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री, सांसद डिंपल यादव सहित जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी तथा भारी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री बनाम आईएएस इलेवन क्रिकेट मैच में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टीम की जीत पर समाजवादी पार्टी ने उन्हें बधाई दी है। यूपी के इतिहास में यह पहली बार हुआ, जब युवा मुख्यमंत्री ने ब्यूरोक्रेसी को भी विश्वास में लिया और उनके पिछले पॉच साल में गिरे हुए मनोबल को पुनः कायम करने की पहल की। मैच में उत्साहवर्धन के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव भी उपस्थित रहे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश के विकास को तीव्र गति देने में अफसर और जनप्रतिनिधि सद्भाव और खेल भावना से काम करेंगे।
बसपा शासनकाल में आईएएस वीक तत्कालीन मुख्यमंत्री के समय नहीं दिये जाने के फलस्वरूप नहीं मनाया गया था। पिछले छः वर्षों से एसोसिएशन की कोई आम बैठक भी प्रदेश में नहीं हुई। समाजवादी पार्टी के सरकार में आने पर एसोसिएशन में सक्रियता आई। मैच में मुख्यमंत्री की सांसद पत्नी डिंपल यादव उनके बच्चे अन्य मंत्रियों के परिवारीजन तथा अफसरों की पत्नियां और बच्चे भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। इस आयोजन का सबसे सुखद परिणाम यह रहा कि प्रदेश में राजनेताओं और ब्यूरोक्रेसी के बीच संबंधों में जो जड़ता और गतिरोध उत्पन्न हो गया था, वह टूटा और खुशनुमा माहौल बना। मुख्यमंत्री को बैटिंग और बालिंग करते देखकर वातावरण में जोश और उत्साह का अनोखा माहौल दिखाई दिया। दर्शकों में इसकी जोशीली प्रतिक्रिया थी।
समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव घोषणापत्र में भी खेलों को प्रोत्साहन देने का वायदा किया था। पार्टी ने खेलों में लड़के/लड़कियों का चयन स्कूल स्तर से ही प्रारंभ करने, उनकी ट्रेनिंग, शिक्षा एवं छात्रावास में भोजन की मुफ्त व्यवस्था और नौकरियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने की नीति बनाई गई है। युवा वर्ग को खेलकूद में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी जिला मुख्यालयों पर स्टेडियम निर्मित कराये जाने का भी वायदा है। मुख्यमंत्री ने स्वयं इसमें रूचि ली है।