स्वतंत्र आवाज़
word map

पुरानी दिल्ली के व्यापारियों का स्वच्छ भारत

हर्षवर्द्धन ने की व्यापारियों के स्व-नियंत्रण मॉडल की प्रशंसा

'सफाई कर्मियों को सड़कें साफ करने के लिए प्रेरित करेंगे'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 5 October 2014 06:37:04 PM

clean india of old delhi merchants

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने पुरानी दिल्ली के व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे पुरानी दिल्ली को नया लुक देने के लिए प्रशासन एवं नागरिक समाज के साथ मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत विज़न को पूरा करने के लिए नई सोच अपनाना समय की मांग है। चांदनी चौक से लोकसभा सांसद डॉ हर्षवर्द्धन ने व्यापारियों, थोक विक्रेताओं और दुकानदारों से अनुरोध किया कि वे सफाई और सार्वजनिक स्वास्थ्य का राष्ट्रीय लक्ष्य हासिल करने के लिए स्व नियंत्रण की परिपाटी अपनाएं। ज्ञातव्य है कि पुरानी दिल्ली के व्यापारियों ने स्वच्छ भारत की पहल करते हुए स्व-नियंत्रण मॉडल अपनाया है।
डॉ हर्षवर्द्धन ने फतेहपुरी चौक पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति से निजी तौर पर सफाई के साथ दिन का आरंभ किया। यह कार्यक्रम दिल्ली की किराना समिति ने आयोजित किया था। डॉ हर्षवर्द्धन ने कहा कि यह स्थान भारत के इतिहास और संस्कृति का प्रतीक है, यहां बहुत से विदेशी पर्यटक आते हैं, लेकिन वे यहां से गंदी सड़कों की दुर्गंध भरी यादें लेकर जाते हैं, यह अवश्य बदलना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के साथ आने के लिए किराना समिति की प्रशंसा की। इस समिति के सदस्य पुरानी दिल्ली के व्यापारियों ने तीन महीनों के अंदर कार्य योजना तैयार करने का इरादा जताया, जिसके तहत क्षेत्र की साफ-सफाई की जाएगी और इससे सभी निवासियों के लिए अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित हो सकेगा।
किराना समिति के चेयरमैन विजय गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत क्षेत्र के विद्यालयों को नए शौचालय बनाने या मौजूदा शौचालयों के आधुनिकीकरण के लिए सहायता दी जाएगी। दुकानदारों को कचरा फेकने के लिए कचरादान या डलिया दी जाएगी। वे सफाई कर्मियों को सड़कें साफ करने के लिए प्रेरित करेंगे। डॉ हर्षवर्द्धन ने क्षेत्र की सुरक्षा निगरानी के लिए खारी बावली में 32 स्थानों पर किराना समिति की ओर से लगाए गए क्लोज्ड-सर्किट टीवी सिस्टम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का भी शुभारंभ किया, जिसे दिल्ली ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन (नाई बाजार) ने नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया था। इस अवसर पर काउंसलर सुरेखा गुप्ता, किराना समिति के चेयरमैन विजय गुप्ता, एडवोकेट हरिओम गुप्ता, नरेश गुप्ता, अध्यक्ष दिल्ली ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन संजय सिंघल, महासचिव, व्यापारी नेता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]