स्वतंत्र आवाज़
word map

गुलाब एवं ग्लैडिओलस प्रदर्शनी खिली

एनबीआरआई लखनऊ में पुष्प कृषि को बढ़ावा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 21 January 2013 06:10:39 AM

trophy

लखनऊ। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ के सेंट्रल लॉन में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक गुलाब एवं ग्लैडिओलस प्रदर्शनी का रविवार को सफलतापूर्वक समापन समारोह हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ केसी गुप्ता, निदेशक आईआईटीआर लखनऊ तथा मंजू नौटियाल प्रधानाचार्या सिटी मांटेसरी स्कूल, जापलिंग रोड लखनऊ, सम्मानित अतिथि थीं। इन्होंने विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए।
इस वर्ष कुल 25 रनिंग चैलेंज ट्राफी, शील्ड, कप एवं विभिन्न विजेताओं को 270 पुरस्कार (प्रथम 96 द्वितीय 83 एवं सांत्वना 91) वितरित किए गए। इस वर्ष इस प्रदर्शनी में लखनऊ तथा अन्य शहरों से 63 प्रदर्शकों ने 416 प्रविष्टियां प्रदर्शित कीं। इस वर्ष एचएएल, एक्सेसरीज डिवीजन, फैजाबाद रोड, लखनऊ ने सर्वाधिक 8 रनिंग चैलेंज ट्राफी, शील्ड, कप जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मिर्जा मुक्तदिरबेग, सदस्य आधुनिक पुष्प उत्पादक कल्याण समिति काकोरी, लखनऊ कुल 2 कप, शील्ड, ट्रॉफी जीतकर द्वितीय स्थान पर रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह के प्रारंभ में संस्थान के निदेशक डॉ शेखर नौटियाल ने मुख्य अतिथि तथा सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान की यह गतिविधि कृषकों एवं शौकिया उत्पादकों में पुष्पकृषि को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत ही उपयोगी भूमिका निभाता है, हमें गर्व है कि हम संस्थान की इन गतिविधियों से लाखों लोगों के चेहरों पर खुशी बिखेरने में सक्षम रहे हैं, जो कि अपनी आजीविका हेतु इसे उगाते हैं। डॉ केसी गुप्ता निदेशक आईआईटीआर लखनऊ ने कहा कि उन्होंने भी पूर्व में इस संस्थान का निर्देशन किया है तथा संस्थान की यह गतिविधि उत्पादकों हेतु एक अनूठी पहल है। उन्होंने संस्थान को उसके द्वारा विकसित की गई नई प्रजातियों हेतु एवं वैज्ञानिकों को उनके द्वारा पुष्प पर लिखी गई पुस्तक हेतु साधुवाद दिया और संस्थान के इन कार्यक्रमों की सफलता की कामना की। डॉ कमला कुलश्रेष्ठ वैज्ञानिक ने समारोह का संचालन किया तथा डॉ एके गोयल वरिष्ठ वैज्ञानिक राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]