स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 21 January 2013 06:55:23 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के भगवा और हिंदुओं को अपमानित करने वाले बयान से आहत विश्व हिंदू परिषद् ने तय किया है कि सुशील कुमार शिंदे ने अपने इस हिंदू द्रोही बयान पर यदि शीघ्र माफी नहीं मांगी तो विहिप इसकी शिकायत देश के संत समाज से करेगी तथा प्रयाग में चल रहे पूर्ण कुंभ में इनके खिलाफ अलख जगाएगी। विहिप दिल्ली के महामंत्री सत्येंद्र मोहन ने कहा है कि जो व्यक्ति आतंकवादी और राष्ट्रवादी में अंतर करना ही नहीं जानता हो, उसे भारत के गृह मंत्री बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा यदि किसी आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप को वे नहीं रोक पा रहे हैं तो यह उनकी नाकामी को ही दर्शाता है तथा उनका यह बयान आतंकवादियों और पाकिस्तान जैसे दुश्मनो के हाथ मजबूत कर रहा है। 'भगवा' त्याग, तपस्या, धर्म, आध्यात्म और राष्ट्रीयता की एक अटूट पहचान है, जिसे आतंकवादी कहना न सिर्फ संतों का बल्कि समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान है, जिसे कोई भी हिंदू सहन नहीं कर सकता है। विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख विनोद बंसल ने बताया कि विहिप के दिल्ली प्रांत कार्यालय में हुई एक बैठक में देश के बहुसंख्यक समाज को बदनाम करने वाले गृह मंत्री के इस घ्रणित बयान की तीखी आलोचना करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रस्ताव में कहा गया है कि देश की सीमाओं पर सैनिकों की नृशंस हत्या करने करने वाले, हजारों देशवासियों का लहू पीने वाले पाकिस्तान व उसके आतंकी गुर्गों की करतूतों, तथा चहुँ ओर सरकारी नाकामी से देश का ध्यान बांटने वाली सरकार के गृह को कोई अधिकार नहीं है कि वह देश के बहुसंख्यक हिंदू समाज, ख़ास कर संतों का अपमान करे, इसके लिए हम संत समाज से शिकायत कर कुंभ में अलख जगाएंगे और संत समाज को बताएंगे। मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे विहिप-बजरंग दल के साथ हिंदू समाज के विविध घटक दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर न सिर्फ केंद्रीय गृह मंत्री के पुतले दहन करेंगे, बल्कि राष्ट्रपति से भी उनकी शिकायत करेंगे।