स्वतंत्र आवाज़
word map

कंपनी सचिव संस्‍थान के नए अध्‍यक्ष व उपाध्‍यक्ष

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 21 January 2013 08:45:43 AM

नई दिल्ली। भारत के कंपनी सचिव संस्‍थान (आईसीएसआई) के सह-सदस्‍यएसएन अनंथ सुब्रहमणियन को 19 जनवरी, 2013 से संस्‍थान का अध्‍यक्ष चुना गया है। संस्‍थान के अन्‍य सह-सदस्‍यहरीश के वैद को उपाध्‍यक्ष चुना गया है। अनंथ सुब्रहमणियन 1991 से थाणे में कंपनी सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्‍होंने 2001 से 2006 के बीच आईसीएसआई-डब्‍ल्‍यूआईआरसी में व्‍यवसाय के विकास और दृश्‍यता में योगदान दिया। उन्‍होंने 2005 में सभापति के रूप में सक्रिय रूप से निगम संचालन मॉडयूल में वित्‍तीय बाजार में राष्‍ट्रीय प्रमाण पत्र (एनसीएफएम) को आईसीएसआई-एनएसई में शामिल करने में सहयोग दिया तथा सचिव के तौर पर 2003 में आईसीएसआई के थाणे की शाखा के गठन में मदद की।
अनंथ सुब्रहमणियन आईसीएसआई की विभिन्‍न परिषद की समितियों के सदस्‍य थे, जिसमें कि आईसीएसआई-विजन 2020 के लिए कोर ग्रुप तैयार करने वाली समिति भी थी। हरीश के वैद कॉरपोरेट कानून पर एएसएसओसीएचएएम, भारतीय उद्योग परिसंघ और उद्योग और वाणिज्‍य के पीएचडी कक्ष की कई समितियों के सदस्‍य रहे हैं। वे विभिन्‍न सूचीबद्ध और असूचीबद्ध कंपनियों के बोर्ड में भी रहे हैं।
मंत्रिमण्‍डल-नियुक्ति
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 79 बैच के आंध्रप्रदेश कैडर के अधिकारीपीके मोहंती को समय पूर्व ही उनके मूल कैडर में वापस भेजने को मंजूरी दे दी है। मोहंती आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के जवाहरलाल नेहरू राष्‍ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन में मिशन निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]