स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 22 January 2013 04:28:56 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के किसानों को आगामी खरीफ में उनके कृषि उत्पादों का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए दलहन, तिलहन का लागत मूल्य का 30 प्रतिशत, धान के लागत मूल्य का 25 प्रतिशत एवं ज्वार, बाजरा और मक्का के मूल्य का 20 प्रतिशत वृद्धि करते हुए केंद्र सरकार के पास समर्थन मूल्यों की संस्तुति भेजी जाए।
कृषि मंत्री आनंद सिंह ने खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’ के साथ कृषि मूल्य परामर्शदात्री समिति की बैठक में कहा कि किसानों के कृषि उत्पादों के समर्थन मूल्य में उनके श्रम एवं लागत संबंधित आवश्यक तत्वों को शामिल करने की बात रखी गई है। खरीफ में उगाए जाने वाले उर्द मूंग, अरहर, मूंगफली, सोयाबीन, ज्वार, बाजरा, मक्का के लागत मूल्यों की गत वर्षों के लागत मूल्य से तुलना के साथ संबंधित सभी दिशा निर्देशों पर चर्चा की गई। अधिकारियों एवं सदस्यों ने कृषि उत्पादन, उत्पादकता, धान की खरीद एवं कृषि मूल्यों से संबंधित सभी समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विस्तार से विचार-विमर्श किया।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्तआलोक रंजन, प्रमुख सचिव कृषि देवाशीष पांडा, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद, कृषि निदेशकडीएम सिंह, बांदा के कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, कानपुर के अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।