स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 22 January 2013 04:36:39 AM
लखनऊ। राज्य ललित कला अकादमी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर यहांके रचनात्मक कला केंद्र के प्रशिक्षार्थियों की पिछले साल 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक की अवधि में सृजित कृतियों की प्रदर्शनी का शुभारंभ वरिष्ठ रंगकर्मी जेबी साहनी ने अकादमी की वीथिकाओं में दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
प्रदर्शनी में चित्रकला एवं मूर्तिकला के विभिन्न माध्यमों से सृजित 149 कृतियां प्रदर्शित की गई हैं। इन प्रशिक्षार्थियों को चित्रकला में प्रशिक्षण सीता विश्वकर्मा एवं मूर्तिकला में प्रशिक्षण उदयराज मौर्य ने दिया। डॉ वीना विद्यार्थी, सचिव राज्य कला अकादमी ने बताया कि यह प्रदर्शनी24 जनवरी तक प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी मोहम्मद शकील, रोहनी सविता, स्वेता, फरजाना शहाब, रुचि सिंह एवं ज्योति सिंह उपस्थित थीं।