स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 22 January 2013 04:46:12 AM
लखनऊ। राज्य के खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने राजकीय फल संरक्षण केंद्र, रेलवे बरहा कालोनी, आलमबाग लखनऊ में 23 जनवरी से इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए 100 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कियाहै। राजकीय फल संरक्षण केंद्र के प्रभारी सुशील कुमार सागर ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए जरूरी है कि इच्छुक अभ्यर्थी हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण हो एवं उसने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो। प्रवेश में अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षण सुसंगत शासनादेश के अनुरूप अनुमन्य होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 अभ्यर्थियों को ही प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रवेश प्रशिक्षण शुल्क 300 रुपए निर्धारित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु केंद्र के सुपरवाइजर और केंद्र प्रभारी से संपर्क किया जा सकता है।